आलीशान घर से आ रही थी खट-खट की आवाज, अंडरग्राउंड तक पहुंची पुलिस तो रह गई सन्न, एसपी ने बताई पूरी कहानी
एसपी ने कहा कि पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह मिनी गन फैक्ट्री जादोपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में राजेंद्र शर्मा के मकान के अंदर बनाये गये शौचालय की टंकी में मिली है. पुलिस ने गन फैक्ट्री के संचालक और कुख्यात अपराधी राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गन फैक्ट्री से जुड़े लोगों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए गुप्त सूचना के आधार पर जादोपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में राजेंद्र शर्मा के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मकान के अंदर बने अंडरग्राउंड में शौचालय की टंकी से खट-खट की आवाज आ रही थी. पुलिस ने टॉर्च जलाकर शौचालय की टंकी में प्रवेश किया तो वहां गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ ।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार देसी कट्टा समेत भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियारों के पाट्स, मशीन समेत अन्य उपकरणों को जब्त किया है. अवैध फैक्ट्री से किन-किन लोगों तक हथियार पहुंचा और कौन-कौन लोगों ने ऑर्डर दिया था, इसकी जांच चल रही है. पुलिस को आशंका है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों को सप्लाई करने केलिए मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कुख्यात राजेंद्र शर्मा एकडेरवा निवासी स्व. ध्रुपलाल शर्मा का पुत्र है और इसपर जादोपुर थाने में नौ मार्च 2014 को हथियार के मामले में केस दर्ज है. वहीं, सीवान जिला के नौतन थाने में 24 सितंबर 2021 को हथियार का ही मामला दर्ज है. अन्य अपराधिक मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस ने मकान के अंडरग्राउंड में छापेमारी के दौरान चार देसी कट्टा, 10 जिंदा गोली, दो खोखा, एक अपाची बाइक, एक अर्धनिर्मिमित रिवॉल्वर, अर्धनिर्मित देसी कट्टा का दो बॉर्डी, देसी कट्टा का छह प्लेट, देसी कट्टी का एक पुराना बॉर्डी, दो ग्रेंडर मशीन, दो ड्रील मशीन, एक हथौड़ा, तीन बैरल, छह स्प्रिंग, एक हवा मशीन, एक लोहा निहाल, एक डाइ मशीन, ड्रील करनेवाला 14 स्क्रूव, एक छेंदी, दो जेनरेट बरामद किया गया है. एसपी ने पुलिस टीम में शामिल टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया है. एसपी ने कहा कि बेहतर काम करने के लिए सम्मान मिला है.