पहाड़ से आ रही थी अजीब सी आवाज, घूम-घूमकर देखने लगा शख्स, अचानक गुफा में से झांकती दिखी 2 आंखें!

इस धरती पर कई दुर्गम जगहें मौजूद हैं, जहां का हाल देखकर आपको नहीं लगेगा कि वहां कोई रहता भी होगा. पर सच तो ये है कि उन जगहों पर भी कई ऐसे जीव रहते हैं जो बेहद अनोखे और कई बार हैरान करने वाले होते हैं. हाल ही में एक शख्स की नजरों के सामने भी ऐसा ही जीव आ गया, जिसके बारे में उसे भी नहीं पता था. वो एक बंजर सी पहाड़ी जगह पर था. अचानक उसे पहाड़ के अंदर से आवाज आने लगी तो वो घूम-घूमकर इलाके की जांच करने लगा और उसे जीव को खोजने लगा. तभी अचानक पहाड़ में बनी एक छोटी सी गुफा में से उसे 2 आंखें (Eyes shining of weird creature) नजर आईं, जो उसी की ओर झांक रही थीं. ये नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.

इंस्टाग्राम अकाउंट @unanswered_universe पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी चौंकाने वाला है. इस वीडियो (Weird creature eyes shining in mountain) में एक शख्स किसी पहाड़ी इलाके में टहलता दिख रहा है. जब आप वीडियो को ध्यान से सुनेंगे, तो आपको किसी जीव की दहाड़ने की आवाज सुनाई देगी. हालांकि, वो आवाज इतनी धीमे आ रही है, कि ठीक तरह से आप समझ ही नहीं पाएंगे कि वो कौन सा जीव है.

गुफा में चमकती दिखी दो आंखें

शख्स भी नहीं समझ पाता और घूम-घूमकर उस जीव को खोजने लगता है. पहाड़ पर कई गुफाएं बनी हुई हैं. अचानक एक गुफा पर उसकी नजर पड़ती है. वो उस गुफा को दूर से देखता है और कैमरा उसकी ओर घुमाता है. अंदर से एक जीव की आंखें चमकती हुई नजर आती हैं. ये देखकर वो शख्स तो सिहर जाता है, साथ ही आप भी सिहर जाएंगे. हालांकि, ये नहीं समझ आ रहा है कि वो जीव कौन सा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *