Google Play Store: क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं लोन ऐप? हो सकता है बड़ा फर्जीवाड़ा

गूगल ने सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच प्ले स्टोर पर मौजूद 2200 फेक लोन ऐप्स को डिलीट कर दिया है. वहीं ढाई साल में भारत सरकार ने लोन बांटने वाले लगभग 4700 फर्जी ऐप्स पर शिकंजा कसा है. अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच प्ले स्टोर से 2500 फेक ऐप हटाए गए थे. ये ऐप लोन बांटने के नाम पर यूजर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे. अब गूगल ने ऐसे ऐप्स पर सख्ती और बढ़ा दी है.

Google के मुताबिक सिर्फ वो लोन ऐप ही प्ले स्टोर पर मौजूद रहेंगे जो सरकारी नियमों पर खरे उतरते हैं. ये भी माना जा रहा है कि सरकार लोन ऐप्स को लेकर और सख्त हो सकती है. जो ऐप सरकारी नियमों के मुताबिक नहीं होंगे उन्हें बैन कर दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुलमिलाकर बिना सोच समझे लोन ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आप जरा अलर्ट हो जाइए, वरना आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार भी हो सकते हैं.

फेक लोन ऐप्स से सावधान रहें

पिछले कुछ समय में देश में फर्जी लोन ऐप्स तेजी से बढ़े. ये ऐप आसान और फटाफट लोन देने का वादा करते हैं, लेकिन असल में ये धोखाधड़ी हो सकती है. फेक लोन ऐप्स की पहचान यूं की जा सकती है…

असमान्य कम ब्याज दरें: ये ऐप्स अक्सर बहुत कम ब्याज दरों का वादा करते हैं, जिससे इनके सच होने की पुष्टि नहीं होती.

फास्ट एक्सेस: ये ऐप्स झटपट लोन देने का वादा करते हैं, वो भी बिना किसी क्रेडिट चेक के.

फीस में झोल: इन ऐप्स में अक्सर फीस की बात क्लियर नहीं होती हैं जो बाद में आपके लोन की कुल लागत को बढ़ा सकता है.

प्राइवेसी पॉलिसी: इन ऐप्स में अक्सर प्राइवेसी पॉलिसी का जिक्र नहीं होता है, जिससे आपके डेटा के गलत इस्तेमाल का खतरा होता है.

फेक लोन ऐप्स से कैसे बचें

केवल भरोसेमंद सोर्स से लोन लें: किसी भी लोन ऐप का उपयोग करने से पहले, तय करें कि यह RBI से रजिस्टर्ड है.

ऐप की डिटेल देखें: किसी भी लोन ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी पूरी डिटेल और पॉलिसी पढ़ें.

लोन की शर्तों को ध्यान से पढ़ें: किसी भी लोन को स्वीकार करने से पहले, लोन की शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समझें.

अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचें: किसी भी लोन ऐप के साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने से पहले सावधान रहें.

फीस से सावधान रहें: किसी भी लोन ऐप का उपयोग करने से पहले, तय करें कि इसमें फीस का मामला क्लियर किया गया है.

अपनी बैंकिंग डिटेल शेयर न करें: किसी भी लोन ऐप के साथ अपनी बैंकिंग जानकारी शेयर न करें.

अगर आपने फेक लोन ऐप का इस्तेमाल किया है, तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और उन्हें बताएं कि आप धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं. आप साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके सरकारी पोर्टल या 1930 पर नंबर डायल किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *