दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिके ये 10 स्मार्टफोन, लिस्ट में सैमसंग का 4G मॉडल भी

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है लेकिन कंफ्यूज हैं कि कौन सा फोन खरीदा जाए, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। Canalys ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक, 2023 में, ऐप्पल ने दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाले ब्रांड का खिताब हासिल करते हुए सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है।

2023 में, सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल iPhone 14 Pro Max था। iPhone 14 सीरीज और iPhone 15 सीरीज दोनों फोन ने टॉप-10 की लिस्ट में कई स्थान हासिल किए। चलिए डिटेल में बताते हैं टॉप-10 की लिस्ट में किन स्मार्टफोन में जगह बनाई है…

इस iPhone को खरीदने के लिए टूट पड़े दुनियाभर के ग्राहक
जैसा कि हम बता चुके हैं, 2022 का iPhone 14 Pro Max 34 मिलियन (3.4 करोड़) यूनिट्स के साथ 2023 में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। संभवतः, नई iPhone सीरीज के लॉन्च के बाद, डिस्काउंट प्राइस ने इस रिकॉर्ड को सुरक्षित करने में मदद की। दिलचस्प बात यह है कि पिछली पीढ़ी के डिजाइन, स्पेक्स और लाइटनिंग पोर्ट की मौजूदगी के बावजूद, लोगों ने इसे जमकर खरीदा।

लिस्ट में अन्य Apple iPhone 14 सीरीज मॉडल का भी दबदबा रहा। लिस्ट में iPhone 14 29 मिलियन (2.9 करोड़) यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर और iPhone 14 Pro 29 मिलियन (2.9 करोड़) यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। इतनी ही नहीं, पुराना iPhone 13 भी 23 मिलियन (2.3 करोड़) सेल्स हासिल करने में कामयाब रहा है और लिस्ट यह 5वें स्थान पर है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *