घर में जरूर लगाने चाहिए ये 4 औषधीय पौधें, छोटी-मोटी बीमारियों का घर में ही हो जाएगा इलाज
आयुर्वेद में पौधों के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल किया जाता है. कई पौधे खांसी-जुकाम में काम आते हैं तो कुछ के इस्तेमाल से स्किन और बालों की दिक्कतें (Hair Problems) दूर की जाती हैं.
आमतौर पर इन पौधों के पत्ते, तने और फूल आदि का इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी, एलोवेरा (Aloe Vera) समेत ऐसे बहुत से पौधे हैं जिन्हें उगाना बेहद आसान है, इनकी देखरेख भी मुश्किल नहीं है लेकिन फायदे अनेक हैं. यहां जानिए कौनसे हैं ये पौधे जिन्हें घर में लगाने पर अलग-अलग दिक्कतों से छुटकारा पाया जा सकता है.
दही में मिला लीजिए इन पत्तों का पेस्ट और लगाकर देखिए बालों पर, लंबे, घने और डैंड्रफ फ्री हो जाएंगे बाल
घर के लिए औषधीय पौधे | Medicinal Plants For House
मेथी का पौधा
मेथी के पत्तों का खानपान में खूब इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन पौधों के फायदे भी कुछ कम नहीं हैं. मेथी के दानों (Fenugreel Seeds) को खाने पर शुगर लेवल्स सामान्य बने रहते हैं, पाचन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं, इंफ्लेमेशन कम होती है, कॉलेस्ट्रोल के हाई लेवल्स कम होते हैं और साथ ही मेंस्ट्रूल क्रैंप्स में राहत मिल जाती है. घर में ही गमले या किसी छोटी बाल्टी या टोकरी वगैरह में मेथी का पौधा लगाया जा सकता है. मेथी के पत्ते भी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में काम आते हैं.
एलोवेरा
एलोवेरा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. औषधीय गुणों से भरपूर इस पौधे को घरों में सबसे ज्यादा लगाया जाता है. एलोवेरा के पत्तियों से निकलने वाले गूदे को खाया भी जा सकता है और इसका इस्तेमाल बालों और त्वचा पर भी खूब होता है. इरिटेशन, बर्न, इंसेक्ट बाइट्स, कट्स और छोटी-मोटी खरोंच को भरने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, इसे खाने पर वेट लॉस (Weight Loss) में भी मदद मिलती है.