ये 7 गैंगस्टर फिल्में डराएंगी, हंसाएंगी और गैंगवार की सच्चाई को बेपर्दा कर देंगी, छठी पिक्चर में बाप-बेटे दोनों ने काम किया है

हिंदी सिनेमा में करीब हर जॉनर की फिल्में बनती हैं. लेकिन ऑडियंस के बीच गैंगस्टर फिल्मों का हमेशा से एक अलग ही क्रेज़ देखा गया है. अगर आप भी गैंगस्टर फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो ये टॉप गैंगस्टर फिल्म सिर्फ आपके लिए बनी है.
1. एनिमल
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद पिक्चर अब 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. रिलीज के समय फिल्म अपने लेंथ की वजह से काफी चर्चा में रही थी. ये फिल्म करीब 3 घंटे 21 मिनट की है. अब ओटीटी पर ये और भी लंबी होने वाली है.

2. गैंग्स ऑफ वासेपुर
अगर आप गैंगस्टर फिल्मों के शौकीन हैं तो ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ आपके लिए मस्ट वॉच है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म से मनोज बाजपेयी को काफी फेम मिला था. इसे आज भी हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

3. विक्रम वेधा
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर ‘विक्रम वेधा’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

4. रईस
शाहरुख खान की ‘रईस’ 2017 में आई थी. किंग खान की इस फिल्म को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था. ‘रईस’ से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी काफी नाम कमाया था. शाहरुख खान की ये पिक्चर नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

5. वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई
‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ 2013 में रिलीज हुई थी. इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और कंगना रनौत लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. इसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

6. सरकार
अमिताभ बच्चन की ‘सरकार’ भी शानदार गैंगस्टर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार या अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी. मूवी को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. इसमें अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन, तनीषा मुखर्जी, कैटरीना कैफ और के के मेनन लीड रोल में थे.

7. कंपनी
गैंगस्टर फिल्मों का शौक रखते हैं तो आपको 2001 में आई फिल्म ‘कंपनी’ जरूर देखनी चाहिए. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर है. फिल्म में क्राइम की दुनिया को बखूबी दिखाया गया है. पिक्चर में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, मोहनलाल, मनीषा कोइराला, अंतरा माली, विजय राज अहम रोल में थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *