ये रहे दुनिया के सबसे धार्मिक चोर, बुजुर्ग से ठगा ATM, पैसे निकालने से पहले टेका मत्था
इन दिनों हर तरह चोरों का गैंग सक्रीय है. ये इतनी सफाई से चोरी करते हैं कि पता भी नहीं चलता. पंजाब में इन दिनों बुजुर्गों के साथ ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. मदद के बहाने गिरोह के सदस्य इन भोले-भाले बुजुर्गों के साथ ठगी कर लेते हैं. हाल ही में एक शख्स ने अपने साथ एटीएम में मदद के बहाने हुई ठगी के बारे में शिकायत दर्ज की.
शख्स ने बताया कि एटीएम में दो युवकों ने मिलकर उसके साथ फ्रॉड किया. मदद के बहाने पहले उसके साथ ही एटीएम के अंदर आ घुसे. इसके बाद उससे एटीएम कार्ड ले लिया और उसे बदल लिया. दोनों ने बुजुर्ग को पिन डालते हुए भी देख लिया था. बुजुर्ग से तो पैसे नहीं निकले लेकिन दोनों ने थोड़ी देर बाद बुजुर्ग के एटीएम कार्ड से चार बार में चालीस हजार की निकासी कर ली.
पलक झपकते बदला कार्ड
जब बुजुर्ग ने अपने साथ हुए फ्रॉड की कम्प्लेन की तब पुलिस ने मामले की जांच की. इसमें सामने आया कि बुजुर्ग एटीएम के अंदर पैसे निकालने गया था. लेकिन पैसे नहीं निकल पा रहे थे. ऐसे में दो युवक अंदर घुस आए. उन्होंने बुजुर्ग को मदद ऑफर की. एक शख्स ने बुजुर्ग का एटीएम लिया और उसे अपने बाल पर घिसने लगा. इसी दौरान उसने कार्ड की बदली कर ली.
पैसे निकालने से पहले टेका मत्था
बुजुर्ग को दूसरा कार्ड थमाने के बाद दोनों वहां से निकल गए. लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों वापस आए. इस दौरान एक चोर ने खड़े होकर एटीएम को छूकर मत्था भी टेक लिया. बुजुर्ग के मुताबिक़, दोनों ने उसे पिन डालते देख लिया था. इसके बाद एटीएम जाकर दोनों ने उसके कार्ड से चार बार में चालीस हजार निकाल लिए.