अगले हफ्ते लॉन्च होंगे Realme और iQOO के ये धांसू फोन, फीचर्स देख कर देगा खरीदने का मन

स महीने मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। अब यूजर्स के लिए अगला हफ्ता भी बेहद एक्साइटिंग रहने वाला है। अगले हफ्ते रियलमी और iQOO के धांसू स्मार्टफोन्स की मार्केट में एंट्री होने वाली है।

इन अपकमिंग फोन का नाम- Realme Narzo 70x और iQOO Z9 सीरीज है। लॉन्च होने वाले इन डिवाइसेज में आपको पावरफुल डिस्प्ले और कैमरा के साथ दमदार बैटरी मिलेगी। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन में कंपनियां क्या कुछ खास ऑफर करने वाली हैं।

रियलमी नारजो 70x 5G
रियलमी नारजो सीरीज का यह फोन 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। कंपनी का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए नारजो 60x का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी देने वाली है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

पिछले साल लॉन्च हुए नारजो 60x की जहां तक बात है, तो कंपनी का यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले 6.72 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। नारजो 60x का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें कंपनी 5000mAh की बैटरी के साथ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

iQOO Z9 सीरीज
आइकू Z9 सीरीज के फोन चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च होंगे। इस सीरीज में कंपनी तीन फोन- iQOO Z9, iQOO Z9x और iQOO Z9 टर्बो ऑफर करने वाली है। आइकू Z9 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और Z9x स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 पर काम करेगा। वहीं, आइकू Z9 टर्बो में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 देने वाली है। Z9x का पैनल LCD होगा और फोन की बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसी तरह Z9 और Z9 टर्बो में कंपनी 80 वॉट की चार्जिंग और OLED डिस्प्ले देने वाली है। आइकू की नई सीरीज के फोन्स का डिजाइन iQOO 12 लाइनअप से इंस्पायर्ड है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *