LIC के साथ मर्ज हो जायेंगी ये चार बीमा कंपनियां, सरकार जल्द कर सकती है घोषणा

देश में हर ओर सरकारी उद्योगों के साथ निजी कंपनियों के विलय की चर्चा हर ओर है। इस बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा समग्र बीमाकर्ताओं को अनुमति देने के प्रस्ताव के साथ, चार सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ विलय किया जा सकता है। यह उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों में से एक है।

केंद्र ने बीमा अधिनियम 1938 और बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम 1999 के विभिन्न प्रावधानों में संशोधन करने का प्रस्ताव दिया है।

प्रस्तावित संशोधनों में क्या है शामिल

प्रस्तावित संशोधनों में – 1. समग्र बीमाकर्ताओं को अनुमति देना 2. जीवन और गैर-जीवन बीमा पॉलिसियों को बेचने वाला एक बीमाकर्ता 3. आवश्यक न्यूनतम पूंजी निर्धारित करने और वैधानिक सीमाओं को समाप्त करने के लिए बीमा नियामक को सक्षम बनाना 4.  निवेश मानदंडों में परिवर्तन 5. बंदी और अन्य सहित विभिन्न प्रकार के बीमाकर्ताओं को अनुमति देना।

खबरों की मानें तो “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले घोषणा की थी कि रणनीतिक क्षेत्रों के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की चार इकाइयां हो सकती हैं और गैर-रणनीतिक क्षेत्रों के मामले में केवल एक सरकारी स्वामित्व वाली इकाई होगी। उस घोषणा के अनुरूप, सरकार अपनी चार गैर-जीवन बीमा कंपनियों को एलआईसी से मर्ज कर सकती है।”

ये चार कंपनियां होंगी मर्ज

ये चार सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियां हैं – द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड। इन कंपनियों में कर्मचारी संघ कंपनियों के विलय की मांग कर रहे हैं।

केंद्र सरकार अन्य बीमा कंपनियों जैसे – जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC Re), ECGC लिमिटेड और एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की भी मालिक है। ऐसे में खबरें ये भी हैं कि बाद में कृषि बीमा का एलआईसी में विलय भी संभव हो सकता है।

चार सरकारी गैर-जीवन कंपनियों के कर्मचारियों का भी इस तरह के विचार के प्रति सकारात्मक झुकाव है। जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन (जीआईईएआईए) के महासचिव त्रिलोक सिंह ने आईएएनएस से कहा था कि “हम सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को मजबूत करने वाले किसी भी कदम का स्वागत करते हैं”। उन्होंने कहा कि जीआईईएआईए सरकार द्वारा प्रस्तावित कानूनी संशोधनों पर विचार कर रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *