“वो कहते हैं ना आ बैल मुझे मार…! के चक्कर में मरे हुए मगरमच्छ ने पलट दी बाजी.
बहुत पुरानी एक कहावत है कि “पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर कभी नहीं करना चाहिए। यह बिल्कुल सही बात है क्योंकि मगरमच्छ को पहनी का दैत्य कहा जाता है। वह इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सीधे ही ऊपर यमलोक के दर्शन करवा देता है। अब आप इस वीडियो को देखकर खुद समझ जाएंगे कि कुछ लोग मरे हुए मगरमच्छ के साथ में फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसा वहां हो जाता है मगरमच्छ का ऐसा रूप उन लोगों को देखने को मिलता है कि देखते ही देखते वहां का माहौल मातम में बदल जाता है।
वीडियो में कुछ लोग नदी के किनारे एक मगरमच्छ को पकड़ लेते हैं। उनको यह नहीं पता होता कि यह मगरमच्छ जिंदा है या मरा हुआ है। इस बात को लेकर वह मगरमच्छ के साथ में फोटो खिंचवाने लगते हैं। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि एक महिला मगरमच्छ के पास में आकर बैठ गई है। एक ही सेकंड में मगरमच्छ उस महिला पर गुस्सा दिखाता है। और महिला पर ही अटैक कर देता है। इतने में ही वहां पर जोर जोर से चीखना चिल्लाना शुरू हो जाता है। जो कि आप खुद इस वीडियो में देख सकते हैं कि लोग कैसे इधर से उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
अचानक से किया हमला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते हैं कि जंगल में एक मगरमच्छ लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे मर चुका है। इसीलिए कुछ लोग वहां पर पहुंचकर उसके साथ में फोटो खिंचवाते हैं। उनको यह नहीं पता कि यह मगरमच्छ सोया हुआ है और वह फोटो खिंचवाने के लिए उसकी पीठ पर हाथ रख देते हैं। ऐसे में मगरमच्छ को गुस्सा आ जाता है और वह उन सभी लोगों के ऊपर हमला कर देता है।
वायरल हुआ वीडियो
वायरल हुए इस वीडियो में आपको देख सकते हैं कि मगरमच्छ ने किस तरह से इस महिला को पकड़ा हुआ है। वाइल्ड एनिमल्स से जुड़ा हुआ यह वीडियो एक अलग ही मैसेज दे रहा है। इस तरह से किसी भी जानवर के साथ में करना सही नहीं है। इसको earth.reel नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसको लेकर लगातार यूजर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अलग-अलग यूजर्स के अलग-अलग कमेंट आप खुद इस वीडियो पर देख सकते हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह से किसी भी व्यक्ति को अपनी जिंदगी खतरे में नहीं डालनी चाहिए। दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा है कि इस महिला को ऐसा कभी नहीं करना चाहिए और जीवन में शायद वह कभी दोबारा ऐसा करेगी भी नहीं।