चोर ने अपनी बेल्ट से 11 सेकंड में तोड़ दिया लॉकअप का ताला, पुलिस वाला भी उसकी कलाकारी देखकर दंग रह गया!

इंटरनेट पर हर सवाल का जवाब मिल जाता है। अगर आप ताला तोड़ने का तरीका खोजंगे तो भी यूट्यूब पर एक नहीं दर्जनभर वीडियो मिल जाएंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर एक अपराधी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पुलिस अधिकारी के सामने ही लॉकअप का ताला तोड़कर उसे हैरान कर दिया। और हां, ताला तोड़ने के लिए उसने किसी तरह के औजार का सहारा नहीं लिया, बल्कि कमर पर बांधने वाली बेल्ट से ही यह कारनामा कर दिया। अब उसका यह कारनामा इंटरनेट पर छा गया है।

इस वीडियो को X हैंडल @HumansNoContext ने पोस्ट किया और लिखा – इस बंदे ने पुलिस अधिकारियों को दिखाया कि आखिर उसने कैसे लॉकअप का ताला तोड़ा। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 40 हजार लाइक्स, 20.2 मिलियन व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। एक शख्स ने लिखा – पहली बार कमर में बांधने वाली बेल्ट का ऐसा इस्तेमाल देखा। जबकि कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में लिखें।

इस 1.08 मिनट के वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक शख्स लॉकअप के अंदर है। बाहर पुलिस वाला खड़ा है। शख्स उसे प्रैक्टिकल करके बता रहा है कि आखिर उसने हवालात का ताला कैसे तोड़ा। इसके लिए वह अपनी कपड़े वाली बेल्ट निकालता है और लॉकअप की संलाखों से हाथ बाहर निकालकर उसे ताले में फंसाता है। इसके बाद बेल्ट में गांठ लगाकर पैर से उस पर रखकर खड़ा हो जाता है। इससे ताला टूट जाता है। यह देखकर पुलिस अधिकारी भी हक्का बक्का रह जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *