Gorakhpur: नौकायन पार्किंग में नहीं वसूल पाएंगे मनमाना शुल्क, ज्यादा लिए तो अनुबंध होगा निरस्त

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि पार्किंग संचालक को प्राधिकरण की ओर से निर्धारित शुल्क लेने को कहा गया है। अनुबंध में शुल्क को लेकर कुछ असमंजस था, जिसे दूर कर शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। अधिक वसूली के लिए उन्हें चेतावनी भी दी गई है।

नौकायन पर वाहन पार्किंग में तय शुल्क से ज्यादा वसूली की शिकायत को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने गंभीरता से लिया है। जीडीए ने रविवार को पार्किंग संचालक को तलब किया। जीडीए के अधिकारियों ने निर्देशित किया कि पार्किंग स्थल पर साइकिल के लिए पांच रुपये, बाइक के लिए 10 रुपये और चारपहिया वाहन के लिए 20 रुपये ही लिए जाएंगे। साथ ही हिदायत भी दी कि अगर तय शुल्क से ज्यादा लेने की शिकायत मिली तो पार्किंग का अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा।

पार्किंग का संचालन करने वाली फर्म की ओर से तय शुल्क से दोगुना चार्ज किया जा रहा था। बाइक के लिए 20 रुपये जबकि चारपहिया वाहन के लिए 40 रुपये लिए जा रहे थे। इस बात को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद जीडीए की ओर से पार्किंग संचालक को रविवार को तलब किया गया। फर्म के संचालक ने अधिक रुपये लेने की गलती मानी ‘

उनका कहना था कि चार घंटे से अधिक समय के लिए यह शुल्क लिया जा रहा था। अब जीडीए की ओर से निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा। यह दो घंटे के लिए होगा। पार्किंग संचालक की ओर से पुरानी सभी पर्ची जीडीए में जमा कराई गई है। सोमवार से निर्धारित रेट पर पार्किंग में वाहन खड़ा कराने का निर्देश दिया गया है।

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि पार्किंग संचालक को प्राधिकरण की ओर से निर्धारित शुल्क लेने को कहा गया है। अनुबंध में शुल्क को लेकर कुछ असमंजस था, जिसे दूर कर शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। अधिक वसूली के लिए उन्हें चेतावनी भी दी गई है। साथ ही भविष्य में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *