आधी से भी आधी कीमत पर मिल रहा है Realme का ये 5G Smartphone, दुकानों पर लगी भारी भीड़
अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहिए। 5G टेक्नोलॉजी सबसे लेटेस्ट तकनीक है, लेकिन अगर आपको लगाता है कि 5G स्मार्टफोन काफी महंगे होते हैं, तो आप बहुत गलत सोच रहे हैं। आपकी इसी सोच को तोड़कर हम आपके लिए 5G स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको महज 2,049 रुपये की रेंज में मिल (latest 5G smartphone discount offers) जाएगा।
बता दें कि मार्केट में इस साल की शुरुआत के साथ कई स्मार्टफोन की एंट्री हुई है। अप्रैल के शुरुआती दिनों में भी कई बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च हुए है। जबकि, आने वाले दिनों में स्मार्टफोन आने के लिए तैयार हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में रियलमी ने अपने 12 सीरीज के तहत रियलमी 12एक्स (Realme 12x 5G discount offers) को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। सेल के दौरान फोन को भारी छूट के साथ खरीदा सकता है।
आप ऑफर्स की मदद से करीब 13 हजार का फोन सिर्फ 2,049 रुपये में खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कौन से ऑफर्स अप्लाई करने होंगे और उससे छूट का पूरा फायदा कैसे मिल सकेगा? आइए इसके बारे में जानते हैं।
Realme 12x 5G Price Discount offer
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट पर मेगा सेविंग डेज सेल (Flipkart Mega Saving Days Sale) चल रही है। इस दौरान रियलमी 12एक्स 5जी को आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रियलमी 12एक्स 5जी का 6 GB RAM + 128 GB वेरिएंट 25% छूट के साथ मिल रहा है।
इस फोन को 17,999 रुपये की जगह 13,499 रुपये में बेचा जा रहा (Realme 12x 5G price) है। हालांकि, कीमत पर अधिक छूट पाने के लिए आप अन्य ऑफर्स को भी अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक ऑफर से भी इस फोन पर मिलेगी बंपर छूट
बता दें कि 25 प्रतिशत छूट के अलावा आप रियलमी 12एक्स 5जी पर बैंक ऑफर (Bank offer on Realme 12X 5G) का भी फायदा पा सकते हैं। वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करने पर 5% कैशबैक दिया जा रहा है।
अगर आप पहली बार फ्लिपकार्ट यूपी का इस्तेमाल करके फोन खरीद रहे हैं तो आपको ऑर्डर पर 25 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कीमत पर कैशबैक या कूपन डिस्काउंट का फायदा स्पेशल ऑफर के जरिए भी मिल सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन्स हैं।
जान लें कि कैसे सिर्फ 2,049 रुपये में मिलेगा Realme 12x?
यदि आप सिर्फ 2,049 रुपये में रियलमी 12एक्स 5G (realme 12x 5g) को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, रियलमी 12एक्स 5जी पर 11,450 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस ऑफर का फायदा तभी ही मिल सकता है जब आपके द्वारा एक्सचेंज किया जा रहा फोन नए मॉडल के साथ अच्छी कंडीशन का हो। अगर टर्म्स एंड कंडीशन के तहत आपका एक्सचेंज फोन हुआ तो पूरे चांसेस हैं कि आपको रियलमी 12एक्स 5जी पर 11,450 रुपये तक की छूट (Discount on Realme 12X 5G) मिल सकेगी और ये फोन सिर्फ 2,049 रुपये का पड़ सकेगा।