अडानी की इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, 30 महीने में करना होगा पूरा
अडानी एंटरप्राइजेज को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से काम मिला है। कंपनी को यह काम ग्रीन हाई ड्रोजन ट्रांजिशनल स्कीम के तहत मिला है।
कंपनी के शेयरों का भाव सोमवार को 3089.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
इस साल कंपनी के शेयरों में आई है तेजी
कंपनी को अगले पांच साल के दौरान 293.78 करोड़ रुपये अलॉट किए जाएंगे। कंपनी का मार्केट कैप आज 3.52 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस साल 6.42 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल के दौरान यह स्टॉक 14.84 प्रतिशत टूटा है।
30 महीने में पूरा करना होगा काम
कंपनी को हाईड्रोजन ट्रांजिशन स्कीम के जरिए 198.50 मेगावाट का लगाना है। कंपनी को यह काम 30 महीने के अंदर पूरा करना है। बता दें, यह काम अडानी न्यू मही इंडस्ट्रीज के जरिए पूरा किया जाएगा
कंपनी का बहिखाता कितना मजबूत?
अडानी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट जून में 674 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले इसी क्वार्टर में कंपनी को 469 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। यानी कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 38 प्रतिशत की गिरावट के बाद 25,438 करोड़ रुपये रहा था।