ओला का भौकाल खत्म करने आया बजाज का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक सांस में 127 किमी. तक भरेगा फर्राटा!

ओला का भौकाल खत्म करने आया बजाज का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक सांस में 127 किमी. तक भरेगा फर्राटा!

भारत की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में अपना नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह 2024 चेतक टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में ओला और एथर ईवी को टक्कर देगा। इसमें कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स जोड़े हैं। यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसे प्रीमियम और अर्बन के दो वैरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

न्यू 2024 चेतक के एडवांस फीचर्स

2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 5-इंच के TFT डिस्प्ले से लैस है। 2024 चेतक के प्रीमियम वैरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट और कस्टूमाइज थीम देखने को मिलती है। चेतक प्रीमियम 2024 में एक बेहतरीन 3.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ ARAI-प्रमाणित 127 किमी. की रेंज प्रदान करती है।

चेतक प्रीमियम 2024 के फीचर्स

चेतक प्रीमियम 2024 के फीचर्स की बात करें तो इसमें सीक्वेंशियल रियर ब्लिंकर, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, इलेक्ट्रॉनिक लॉक, सीट स्विच और एक हेलमेट बॉक्स लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्कूटर को ठोस मेटोलिक बॉडी के साथ तैयार किया गया है। इसे IP67-रेटेड वाटर रेजिस्टेंस मिलता है।

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात करें तो 2024 चेतक को इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक और हेजलनट जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

1 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री

भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत प्यार मिला है। 2019 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 140+ शहरों में अपनी पहुंच बना ली है। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स अभी तक सेल हो चुकी हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *