लोगों के खयालों में ऐसी बसी ये कार, पिछले महीने बिना जिक्र किए 10034 यूनिट खरीद डालीं; कीमत सिर्फ ₹5.27 लाख
मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा कार हैं। खासकर इसकी वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर कार सबसे ज्यादा डिमांड में रहती हैं। वहीं, फ्रोंक्स, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल का भी दबदबा बढ़ चुका है। इसके बाद भी कंपनी की एक कार ऐसी है जिसका लोग जिक्र तो नहीं करते, लेकिन ये सेल्स में हमेशा मारुति के कई मॉडल को पीछे छोड़ देती है। हम बात कर रहे हैं ईको की। जी हां, दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में ईको 10वें नंबर पर रही।
दिसंबर में चौंकाने वाली बात ये रही कि ईको के सामने कंपनी की नंबर-1 वैगनआर भी फेल हो गई। वहीं, बलेनो और ईको में लगभग 500 यूनिट का अंतर रहा। पिछले महीने मारुति ईको की 10,034 यूनिट बिकीं। दिसंबर 2022 में इसकी 10,581 यूनिट बिकी थीं। इस यूटिलिटी कार को 5, 6 और 7 सीटर फॉर्मेट में खरीद सकते हैं। 2023 में इस कार की 1.36 लाख यूनिट बिकीं। यानी पिछले साल हर महीने इसकी औसतन 11,333 यूनिट बिकी। दिसंबर में इसे क्रेटा और सेल्टोस से ज्यादा खरीदा।
न्यू मारुति ईको का अपडेट इंटीरियर
मारुति ईको के डायमेंशन की बात करें तो 2022 ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है। एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm है। कंपनी के इसके पुराने G12B पेट्रोल मोटर को नए K सीरीज 1.2-लीटर इंजन से बदल दिया है। नई ईको को 13 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल हैं।
न्यू ईको पेट्रोल से मैक्सिमम आउटपुट 80.76 PS और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क हो जाता है। टूर वैरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि गैसोलीन ट्रिम के लिए 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg है। वहीं, पैसेंजर ट्रिम के लिए पेट्रोल के लिए माइलेज 19.7 km/l और CNG के लिए 26.78 km/kg तक कम हो जाता है।
कंपनी अब ईको में 11 सेफ्टी फीचर्स दे रही है, जो सेफ्टी से जुड़े सभी मौजूदा और कुछ आने वाले नियमों को पूरा करती है। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं। ऑटोमोबाइल रिपेयर एंड नॉलेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नए फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल दी गई है।
हालांकि क्रिएचर कम्फर्ट फीचर्स ईको की विशेषता नहीं है, लेकिन इस अपडेट के साथ मारुति ने नई ईको को थोड़ा मॉर्डन बना दिया है। ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी एस-प्रेसो और सेलेरियो से ली हैं। पुराने स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है।
न्यू मारुति ईको की कीमत
न्यू ईको में सबसे अफॉर्डेबल मॉडल टूर का है। टूर वी 5-सीटर स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 5.27 लाख रुपए है। 5-सीटर ईको के AC वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.63 लाख रुपए है। CNG ट्रिम्स 6.32 लाख रुपए से शुरू होते हैं। वहीं, ईको कार्गो AC CNG की कीमत 6.53 लाख रुपए तक जाती है। ईको एम्बुलेंस की कीमत 8.27 लाख रुपए है।