सिंगल चार्ज में ये कार देगी 427Km रेंज की रेंज, जल्द ही भारत में दस्तक देगी ये मिड-बजट इलेक्ट्रिक कार
इन दिनों पूरी दुनिया में जिस इलेक्ट्रिक कार कंपनी का दबदबा देखने को मिल रहा है उसका नाम है BYD। इस चीनी कंपनी ने बिक्री के मामले में अमेरिकी कंपनी टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया है।
अपनी किफायती और उच्च श्रेणी की कारों से BYD की जड़ें लगातार मजबूत हो रही हैं। भारतीय बाजार में भी इसकी कारों की डिमांड है। यहां कंपनी पहले से ही E6 और Atto 3 बेच रही है। ऐसे में अब इसके पोर्टफोलियो में एक नया नाम शामिल होने जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने भारत में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए BYD Dolphin नाम से ट्रेडमार्क कराया है।
BYD ने भारत में सीगल को भी ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी सीलबंद सेडान भी लॉन्च कर सकती है। सभी तीन वाहन (सीगल, डॉल्फिन और सील) BYD के महासागर लाइनअप के अंतर्गत आते हैं। भारत में, डॉल्फ़िन को ATTO 3 के नीचे रखा जाएगा। यह MG ZS EV और आगामी Tata कर्व EV, Hyundai Creta EV, Citroen eC3 Aircross जैसे मॉडलों से प्रतिस्पर्धा करेगी।