7 दिन से लगातार इस एनर्जी शेयर में लग रहा अपर सर्किट, दिया चौंकाने वाला रिटर्न, ₹240 के पार पहुंचा भाव

7 दिन से लगातार इस एनर्जी शेयर में लग रहा अपर सर्किट, दिया चौंकाने वाला रिटर्न, ₹240 के पार पहुंचा भाव

एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- जोडियाक एनर्जी के शेयरों की गुरुवार को जबरदस्त डिमांड रही। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह शेयर 5 फीसदी चढ़कर 242 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में अपर सर्किट लगा और यह भाव 52 हफ्ते का हाई भी है। इस एनर्जी शेयर ने हाल के दिनों में अपने शेयरधारकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है।

लगातार लग रहा अपर सर्किट
बीते 26 दिसंबर के बाद से यानी लगातार 7 कारोबारी दिन से लगातार शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। इस दौरान 47.85% की तेजी आई है। पिछले तीन वर्षों की अवधि में 1685.9% की वृद्धि हुई है और पिछले चार वर्षों में 2976% का रिटर्न मिला है। जनवरी 2019 में शेयर की कीमत ₹7.15 प्रति शेयर थी। इस लिहाज से अब तक 3272% का रिटर्न मिल चुका है।

गुजरात में निवेश
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से निवेशकों को सूचित किया कि उसने ₹3,000 करोड़ का प्रस्तावित निवेश लाने के लिए वाइब्रेंट गुजरात इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। गुजरात रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी का मकसद फीडर लेवल सोलराइजेशन, ग्रुप कैप्टिव और कैप्टिव मोड के तहत सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित करना है

कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी ने सितंबर तिमाही में ₹1.48 करोड़ का प्रॉफिट कमाया, जो तिमाही आधार पर 80.48% की बढ़ोतरी है। हालांकि, साल-दर-साल (YoY) तुलना में प्रॉफिट में 9.7% की मामूली गिरावट देखी गई। परिचालन से इसका कुल राजस्व ₹34.41 करोड़ था, जो ₹26.49 करोड़ के राजस्व की तुलना में 30% के ग्रोथ को दिखाता है। बता दें कि कंपनी अहमदाबाद स्थित एक एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी डिजाइन, सप्लाई, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (ईपीसी) और मेंटेनेंस को संभालती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *