सिर्फ धरती पर ही मिलती है ये चीज, ब्रह्माण्ड में कहीं ओर नहीं, कीमत का नहीं लगा पाएंगे अंदाजा
आपने दुनिया में सबसे महंगी चीजों के बारे में तो बहुत सुना होगा. पर क्या ऐसी भी कोई चीज है जो पृथ्वी पर तो बहुत है, लेकिन ब्रह्माण्ड में कहीं और मिलती ही नहीं है. दुनिया में हीरे तो बहुत मिल जाते हैं और हीरे ब्रह्माण्ड में भी बहुत मिलते हैं. कई ग्रहों पर तो हीरों की बारिश तक होती है. लेकिन पृथ्वी ही ब्रह्माण्ड में अभी तक खोजी जा सकी ऐसी जगह हैं जहां पर लकड़ी मिलती है. जी हां. आपको जानकर हैरानी होगी की लकड़ी ब्रह्माण्ड में पृथ्वी के अलावा कहीं और नहीं मिलती है और ना ही यह किसी तारे अन्य खगोलीय प्रक्रिया से बन पाती है.
साफ है अगर खगोलीय नजरिए देखा जाए तो लकड़ी ब्रह्माण्ड में सबसे महंगी वस्तु होनी चाहिए. यह पृथ्वी पर केवल जैविक प्रक्रियाओं से ही बन पाती है. इसका निर्माण पेड़ों के बनने से ही हो पाता है और पेड़ बनने के लिए जीवन का होना बहुत जरूरी है और जीवन अभी केवल पृथ्वी पर ही है.
इस लिहाज से लकड़ी ब्रह्माण्ड की सबसे महंगी वस्तु होनी चाहिए. फिर भी लकड़ियों में भी कुछ लकड़ी ऐसी हैं जो दुनिया में सबसे महंगी लकड़ी मानी जाती है. ऐसी लकड़ियों के बहुत महंगे होने का कारण उनका बहुत ही दुर्लभ होना है. लकड़ी की कीमत बढ़ाने के पीछे उनकी खुशबू, उनकी सुंदरता और फर्नीचर के रूप में उपयोग होता है.
दुनिया की सबसे मंहगी लकड़ी आज की तारीख में अमेजन रोजवुड मानी जाती है. यह शानदार लकड़ी बहुत ही सुंदर मानी जाती है और यह केवल ब्राजील, पेरू ,कोलंबिया और उसके आसपास के इलाकों में मिलती है. इसकी बहुत ज्यादा मांग ही इसे दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी बना देती है.