₹6.40 तक कम हो गए इस लग्जरी SUV के दाम, फीचर्स के साथ जानिए क्या है नई कीमत
जेएलआर इंडिया (जगुआर लैंड रोवर इंडिया) ने जुलाई 2023 में देश में फेसलिफ़्टेड वेलार लॉन्च किया, जिसकी कीमतें 94.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। अब ऑटोमेकर ने इस लग्जरी एसयूवी की कीमतों में 6.40 लाख रुपये की कटौती की है।
इस बड़ी कटौती के बाद अब लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार की नई कीमतें 87,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। कंपनी ने फेसलिफ्ट वेलार एसयूवी को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में पेश किया है।
पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध, वेलार फेसलिफ्ट रेंज रोवर इवोक और रेंज रोवर स्पोर्ट के बीच स्थित है। वेलार के नए वेरिएंट में नए पिक्सेल एलईडी हेडलैंप, अपडेटेड बम्पर और फ्रंट ग्रिल रैप-अराउंड टेललैंप्स देखने को मिलते हैं।
इसके अलावा इसमें वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ नया 11.4 इंच का सर्कुलर कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें मिलने वाला न्वाइज कैंसिलेशन इसे सबसे खास बनाता है। नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर के कारण आप बाहरी दुनिया से अलग-थलग महसूस करते हैं, क्योंकि इस फीचर के कारण शोर और ट्रैफिक की आवाजें कार के अंदर नहीं जाती हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में एयर प्यूरीफिकेशन जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।