भारतीय टीवी शोज़ को लेकर इस पाकिस्तानी अभिनेता ने मारा ताना, बताया पाकिस्तानी ड्रामा का भारत में पोप्युलारिटी का कारण
पाकिस्तानी एक्टर फवाद की भारत में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्होंने ‘खूबसूरत’, ‘कपूर एंड संस’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी गिनती हैंडसम स्टार्स की लिस्ट में होती है।
फवाद सिर्फ फिल्में ही नहीं करते बल्कि उन्होंने कई सीरियल भी किए हैं जिन्हें भारतीय दर्शकों ने काफी पसंद किया। केवल उनके अन्य पाकिस्तानी धारावाहिक भी यहां बड़े पैमाने पर दिखाए जाते हैं। फवाद ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों पाकिस्तानी सीरियल भारत में दिन-ब-दिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं।
फवाद ने बताया भारतीय और पाकिस्तानी सीरियल्स का अंतर। अहमद अली बट के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘वे सोप ओपेरा बनाते हैं। वे लघु शृंखला नहीं बनाते. वे 10-20 एपिसोड की सीरीज नहीं बनाते। पहले इसे ऐसे ही बनाया जाता था. शाहरुख खान समेत कई कलाकार फौजी नाम की सीरीज कर चुके हैं। मैंने भी एक-दो प्रोजेक्ट किए हैं. मुझे लगता है नाना पाटेकर ने भी फिल्मों में आने से पहले टीवी किया था. उस दौरान हम भी उनके नाटक देखा करते थे. उस समय दूरदर्शन कुछ स्थानों पर छिटपुट रूप से बंद हो गया था। वे लंबे एपिसोड के साथ सोप ओपेरा बनाते हैं जबकि हम 26 एपिसोड में समाप्त करते हैं।