Bihar: गटर साफ करने वाली महिलाओं की चमकी किस्मत, दिल्ली से न्योता, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेंगी गेस्ट

पटना में गटर की सफाई करने वाली महिलाकर्मी रानी देवी, तेतरी देवी, रिंकू देवी और इंदु देवी इन दिनों काफी उत्साहित हैं. इसकी वजह है पहली बार उनको दिल्ली जाने का मौका मिल रहा है, वो भी राजधानी एक्सप्रेस के वातानुकुलित यानी एसी कोच में बैठ कर. दिल्ली में इनको खास मौका मिल रहा है. मौका है गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को होने वाले परेड में गेस्ट बनने का.

पटना को साफ रखने में अपना अहम रोल निभाने वाली इन महिलाओं को दिल्ली भेजा रहा है. ये महिलाएं पटना की स्वच्छता में अपना एक अलग मुकाम स्थापित करती हैं. महादलित और दलित वर्ग से आने वाली इन महिलाओं की टीम यानी स्वच्छांगिणी अब अपनी उपस्थिति दिल्ली में होने वाले परेड में भी दर्ज कराएंगी. ये महिलाएं गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी.

महज 10 हजार की मिलती है सैलरी

पटना नगर निगम में काम करने वाली महिलाओं का काम का जज्बा ऐसा है कि राष्ट्रीय स्तर पर इसकी धमक दिखाई पड़ने लगी है. पटना नगर निगम में महज 10 हजार की पगार पाकर अपना परिवार चलाने वाली महिलाओं की टीम स्वच्छांगिणी अब अपनी उपस्थिति दिल्ली में भी दर्ज कराएंगी. ऐसा पहली बार हो रहा है की पटना के सफाई कर्मियों को दिल्ली के परेड में शामिल होने का मौका मिलेगा. पटना नगर निगम द्वारा विशेष रूप से इन महिलाओं को भेजा जा रहा है.

पहली बार जाएंगी दिल्ली

 

गणतंत्र दिवस के मौके पर जो महिलाएं बतौर अतिथि दिल्ली जा रही हैं उन महिलाओं में रानी देवी, तेतरी देवी, रिंकू देवी, इंदु देवी हैं. ये सभी महिलाएं दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले परेड में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी और बिहार को गौरवान्वित करेंगी.

 

क्यों विशेष है स्वच्छांगिणी टीम

 

पटना नगर निगम ने सफाई काम को लेकर विशेष पहल करते हुए 2021 में स्वच्छांगिणी टीम का गठन किया. पटना नगर निगम द्वारा यह महिलाओं की टीम सफाई का कार्य कर रही है. पाटलिपुत्र एवं नूतन राजधानी अंचल के वार्डों में इनके द्वारा मेनहोल की सफाई का कार्य किया जा रहा है. मशीनीकृत सफाई के लिए इन्हें पूर्व में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया था. भारी-भारी मशीनों के जरिए अब तक यह काम पुरुष ही करते रहे हैं पर ये महिलाएं ट्रेनिंग लेकर अब पटना के सफाई में विशेष योगदान दे रही हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *