राधिका के पिता का ये है बिजनेस, जानिए मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में सबसे अमीर कौन?
एशिया के सबसे अमीर और देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर फिर से शहनाई बजने वाली है. आने वाली 12 जुलाई 2024 को उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सात फेरे लेंगे. इससे पहले 1 से 3 मार्च तक अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग इवेंट शानदार तरीके से मनाया गया. मुकेश अंबानी की होने वाली तीसरे समधी भी रईसी में किसी से कम नहीं हैं. आइए जानते हैं क्या है राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट का बिजनेस और अंबानी के तीनों समधियों में कौन सबसे ज्यादा दौलतमंद है?
मुकेश अंबानी की तीसरे समधी हैं वीरेन मर्चेंट
Mukesh Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पत्नी बनने जा रहीं राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट हैं. अंबानी के तीसरे समधी बनने जा रहे वीरेन मर्चेंट की गिनती भी देश के अमीरों में की जाती है. Viren Merchant हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है. यहां बता दें क्लासिक डांसर के रूप में पहचान बनाने वाली अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट भी अपने पिता के कारोबार में भी हाथ बंटाती हैं.
पीरामल फैमिली की बहू हैं Isha Ambani
इससे पहले मुकेश अंबानी के दो समधी हैं, जिनके पास बेशुमार संपत्ति है. बात करें मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल (Ajay Piramal) की, तो उनकापीरामल ग्रुप देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों में शामिल है. पीरामल एंटरप्राइजेज फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी है. इसकी 30 देशों में ब्रांच हैं. पीरामल बोर्ड में अजय पीरामल के अलावा उनकी पत्नी स्वाति पीरामल वाइस चेयरमैन हैं. इसके अलावा बेटी नंदिनी और बेटे आनंद पीरामल (ईशा के पति) भी बोर्ड में शामिल हैं. कुल संपत्ति की बात करें तो Forbes के मुताबिक, Ajay Piramal की नेटवर्थ 3.25 अरब डॉलर (करीब 26,938 करोड़ रुपये) है.