इंजीनियरिंग का चमत्कार है ये बंदरगाह, समुद्र-आकाश के बीच है ‘लटका’ हुआ, बनावट देख दंग रह जाते हैं लोग!
पोर्टो फ्लाविया इटली के सार्डिनिया (Sardinia) में एक समुद्री बंदरगाह है, जिसका निर्माण 1923-24 में हुआ था. इसे 20वीं सदी की शुरुआत की इंजीनियरिंग का एक चमत्कार माना जाता है. यह पोर्ट समुद्र से 50 मीटर ऊपर एक चट्टान पर स्थित है, जिसे पहाड़ों को खोद कर बनाया गया है, जो समुद्र और आकाश के बीच ‘लटका’ हुआ है. बंद हो चुके इस पोर्ट को अब बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए आते हैं. वे इसकी अद्भुत बनावट को देखकर दंग रह जाते हैं. अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम की यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि इटली में पोर्टा फ्लाविया 1924 में एक चट्टान के भीतर बनाया गया समुद्री बंदरगाह है, जिसका इस्तेमाल मसुआ खदानों (Masua Mines) में से जस्ता और सीसा अयस्कों को मालवाहक जहाजों में लोड करने में किया जाता था. ये वीडियो में 10 सेकंड का है.
वायरल वीडियो में पहाड़ों के बीच बने इस बंदरगाह के द्वार को देख सकते हैं. साथ ही आप उसके चारों ओर के समुद्र नजारे को देख सकते हैं. समुद्र का दूर-दूर तक फैला नीला और फिरोजा रंग का पानी लोगों के मन को मोह लेता है. पोर्टो फ्लाविया तक पहुंचने के लिए लोग अक्सर नावों का इस्तेमाल करते हैं. यह इग्लेसियस कम्यून में नेबिडा के पास स्थित है. बता दें कि ये बंदरगाह 1960 के दशक तक चालू था.
lonelyplanet.com की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्टो फ्लाविया बंदरगाह Pan di Zucchero पहाड़ पर स्थित है, जिसकी कंक्रीट की भव्य इमारत है. इसमें 600 मीटर लंबी दो सुरंगें भी हैं. इस इमारत पर से लोगों को उसके चारों ओर का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. पोर्टो फ्लाविया दुनिया में अद्भुत बंदरगाह है और कुछ लोग कहते हैं कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत खदान है. अब पोर्टो फ्लाविया यूनेस्को द्वारा संरक्षित पर्यटक स्थल है.