पलकों और आईब्रो को नेचुरली ग्रो करने में मदद करेगा ये सीरम, घर पर इस तरह करें तैयार
फैशन ट्रेंड्स अक्सर बदलते रहते हैं। कभी लोग लंबे बाल पसंद करते हैं तो कभी शॉर्ट हेयर लुक चर्चा में होता है। ऐसे ही बीते समय में पतली आईब्रो को खूब पसंद किया जाता था। लेकिन अब घनी और मेटी आईब्रो को पसंद किया जाता है। लुक में घनी आईब्रो और आईलैश पाने के लिए लोग आईब्रो पेंसिल और मस्कारे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप नैचुरल तरीके से घनी पलके और आइब्रो पाना चाहते हैं तो होममेड सीरम का इस्तेमाल करें। जी हां, आप घर पर आईब्रो सीरम बना सकती हैं, जिसे लगाने से आपको हफ्ते भर में असर दिखने लगेगा। इस सीरम को बनाने के लिए आपको केवल कुछ ही चीजों की जरूरत होती है। जानिए सीरम बनाने का तरीका-
सीरम बनाने के लिए आपको चाहिए-
गर्म पानी
लौंग
मेथी दाना
नारियल का तेल
कैस्टर ऑयल
विटामिन ई कैप्सुल
कंटेनर
कैसे बनाएं
इसे बनाने के लिए गर्म पानी में लौंग और मेथी दाना मिलाएं। इसे 15 मिनट के लिए भिगोकर रखें। फिर इसमें से मेथी दाना और लौंग को अलग निकाल दें औ इस पानी में फिर विटामिन ई कैप्सूल और कैस्टर ऑयल डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें। फिर इसमें नारियल का तेल मिक्स करें। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे कंटेनर में डालें और फिर पलकों और आईब्रो पर लगाएं।