₹7 शेयर वाला यह शेयर लगातार कर रहा मालामाल, शेयर पर टूटे निवेशक, इस खबर का असर
पेनी स्टॉक विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare Ltd Share) में इस साल अब तक शानदार तेजी देखने को मिली है। इस स्मॉल-कैप स्टॉक में आज सोमवार को 15% तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली।
कंपनी के शेयर आज ₹7.40 के हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। बता दें कि ₹10 से कम कीमत वाला यह पेनी स्टॉक नए साल 2024 की शुरुआत के बाद तेजी के रुझान में है। साल 2024 में अब तक यह शेयर ₹4.95 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
शेयरों में तेजी की वजह
शुक्रवार को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में विकास लाइफकेयर ने भारतीय शेयर बाजार को अपनी सहायक कंपनी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के स्थापना के बारे में सूचित किया। दरअसल, विकास लाइफकेयर ने 108 करोड़ रुपये के निवेश से स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम (JV) का गठन किया है। विकास लाइफकेयर ने शनिवार को बयान में कहा कि उसकी सब्सिडियरी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (जेनेसिस) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के साथ हिस्सेदारी में संयुक्त उपक्रम (जेवी) आईजीएल जेनेसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का गठन किया है। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 49:51 के रेशियो में है।