गोरखपुर महोत्सव: ये दुनिया पित्तल दी…गाने पर खूब झूमे गोरखपुरवासी

कनिका ने लोगाें का उत्साह देखकर उन्हें निराश नहीं किया और ढेर सारे गाने सुनाए। तेनू काला चश्मा जंचदा है… सुबह होने ना दें… लत लग गई… तेरा लौंग लवाचा.. आशिक बनाया…बिजली-बिजली…गुलाबी आंखें… अंबर सरिया… कजरा मोहब्बत वाला… झुमका गिरा रे जैसे गीतों को सुनाकर उन्होंने गोरखपुरवासियों का दिल जीत लिया।

सर्द रात, बॉलीवुड नाइट और मंच पर कनिका कपूर हों तो मनोरंजन का तड़का लगना तय है। शनिवार को गोरखपुर महोत्सव के बाॅलीवुड नाइट में कनिका के मंच पर आते कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। जमकर धमाल मचा। एक के बाद एक कनिका न अपने हिट गाने सुनाए और सर्द रात में भी लोगों में जोश भर दिया। देर रात तक श्रोता कनिका के गीतों पर झूमते नजर आए।

‘चिटियां कलाइयां वे” गाने के साथ जब कनिका ने महोत्सव का मंच संभाला तो बेसब्री से इंतजार कर रहे श्रोताओं ने शोर मचाकर उनका भव्य स्वागत किया। श्रोताओं के जोश को देखकर कनिका भी उत्साहित हो गईं और बिना रुके लगातार एक के बाद एक हिट गानों की प्रस्तुति शुरू कर दी। खुद को उत्तर प्रदेश का बताते हुए उन्होंने श्रोताओं को खुद से जोड़ने की कोशिश की।

साड्डी गली…मैनू यार ना मिले तो मर जावां… हाई हील ते नच्चे… देसी गर्ल.. लंदन ठुमका दा सुनने के बाद जैसे ही उन्होंने बेबी डाॅल सोने दी… सुनाया, कुर्सियों पर बैठे बहुत सारे युवा खड़े होकर झूमने लगे और उनका साथ देने लगे।

कनिका ने लोगाें का उत्साह देखकर उन्हें निराश नहीं किया और ढेर सारे गाने सुनाए। तेनू काला चश्मा जंचदा है… सुबह होने ना दें… लत लग गई… तेरा लौंग लवाचा.. आशिक बनाया…बिजली-बिजली…गुलाबी आंखें… अंबर सरिया… कजरा मोहब्बत वाला… झुमका गिरा रे जैसे गीतों को सुनाकर उन्होंने गोरखपुरवासियों का दिल जीत लिया। प्रस्तुतियों का सिलसिला थम गया लेकिन गीतों को सुनने से श्रोताओं का मन नहीं भरा। कनिका जब चुप होतीं तो श्रोता वन्स मोर वन्स मोर”” चिल्लाने लग रहे थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *