₹25000 महंगी हो गई ये SUV, लेकिन ₹82000 का मिल रहा डिस्काउंट; बेस वैरिएंट की कीमत अभी भी 6 लाख

₹25000 महंगी हो गई ये SUV, लेकिन ₹82000 का मिल रहा डिस्काउंट; बेस वैरिएंट की कीमत अभी भी 6 लाख

निसान इंडिया ने अपनी एकमात्र कार मैग्नाइट की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब इस SUV को खरीदना 25,000 रुपए तक महंगा हो गया है। नई कीमतों 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। हालांकि, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी एक्स-शोरूम कीमत 599,900 रुपए है। इतना ही नहीं, कंपनी इस महीने इस कार पर 87,000 के ऑफर्स भी दे रही है। ग्राहकों को इसे MY 2022 और MY 2023 मॉडल पर अलग-अलग फायदा मिलेगा। मैग्नाइट को XE, XL, XV, XV प्रीमियम, कुरो एडिशन और Geza एडिशन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने मिनिमम 1,000 रुपए बढ़ाए हैं।

निसान मैग्नाइट पर ऑफर

कंपनी इस महीन इस कार पर कुल मिलाकर 87 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है। जैसे मैग्नाइट की 2022 मॉडल पर 3 साल का गोल्ड सर्विस पैक और 2023 मॉडल पर 2 साल का गोल्ड सर्विस पैक मिल रहा है।

निसान मैग्नाइट पर कंपनी 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 12,000 रुपए की एक्सेसरीज, 15,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग पर 2000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है।

यदि ग्राहक निसान रेनो से 3.93 लाख रुपए 2 साल के लिए फाइनेंस करते हैं तब उन्हें 6.99% की इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलेगा। इस तरह 2023 मॉडल पर 87,000 रुपए और 2024 मॉडल पर 72,000 रुपए का फायदा मिल रहा है। ये ऑफर सभी वैरिएंट पर मिल रहा है।

निसान मैग्नाइट का इंजन
इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

निसान मैग्नाइट के फीचर्स
इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *