स्टेशन पर किराये पर चलने वाली इस गाड़ी में लगता है सबसे महंगी मर्सिडीज का इंजन ,यहां जाने उस देशी कम्पनी के बारे में
बस स्टैंड , मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी रहने वाली सफेद रंग की मिनी बस में आपने कभी ना कभी तो सफर जरूर किया होगा। यह गाड़ी केवल 10 -15 रुपए में आपको मेट्रो स्टेशन या बस स्टैंड से ऑफिस तक पहुंचा देती है।
शहरों में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस से लेने ले जाने में इसी गाड़ी का इस्तेमाल कर रही है वैसे तो यह गाड़ी भारत की ही कंपनी फोर्स मोटर्स बनती है लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बेहद साधारण दिखने वाले इस गाड़ी में एक लग्जरी कर बनाने वाली कंपनी का इंजन लगाया जा रहा है।
इस देसी गाड़ी में जिस कंपनी का इंजन लगाया जा रहा है
जी हां इस देसी गाड़ी में जिस कंपनी का इंजन लगाया जा रहा है वह मर्सिडीज़ बेंज है। फोर्स मोटर्स अपनी बेहद लोकप्रिय मिनी बस ट्रैवलर में मर्सिडीज़ बेंज़ के इंजन का इस्तेमाल करती है। गौर करने वाली बात यह है कि मर्सिडीज़ बेंज़ के यह इंजन फोर्स मोटर्स के प्लांट में ही बनाए जा रहे हैं। भारत की फोर्स मोटर्स मर्सिडीज़ की लग्जरी एसयूवी और सेडान गाड़ियों के लिए भी इंजन बना रही है।