KBC के वो पल…जब अमिताभ ने छुए कंटेस्टेंट के पैर, छलके आंसू, यादगार बन गया शो
KBC के वो पल…जब अमिताभ ने छुए कंटेस्टेंट के पैर, छलके आंसू, यादगार बन गया शो
जैसे हर चीज की एक्सपायरी डेट होती है, वैसे ही वक्त के साथ इस शो का भी अंत होना लाजिमी है. केबीसी का ये सीजन भी खत्म हो गया पर जाते-जाते अपने पीछे कई यादें छोड़ गया है. कई ऐसी बड़ी मेमोरीज दे गया है जिसे व्यूअर्स हमेशा याद रखेंगे. तो आइये आपको केबीसी के सभी 15 सीजन्स की कुछ बड़ी बातों से रुबरू कराते हैं
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन का समापन हो चुका है. आखिरी एपिसोड पर फैंस को अलविदा कहते हुए अमिताभ बच्चन की नम आंखों ने लोगों को भी भावुक कर दिया था. अपने सुपरस्टार को इस तरह से नेशनल टीवी पर इमोशनल होते देखना फैंस के लिए दिल दुखा देने वाला था. कौन बनेगा करोड़पति शो यूजर्स के लिए सिर्फ एक क्विज गेम शो नहीं बल्कि इमोशन है. बिग बी का लोगों से मिलना बातें करना, अपने एक्सपीरियंस को शेयर करना या उनकी स्ट्रगल स्टोरी सुनकर उस पर रिएक्ट करना. वहीं कभी-कभी अमिताभ का उनकी फरमाइशें पूरी करना भी लोगों को भावनात्मक रूप से उनसे जोड़ जाता है. इसलिए तो ये शो हमेशा टीआरपी में हाई रहता है.
…लेकिन जैसे हर चीज की एक्सपायरी डेट होती है, वैसे ही वक्त के साथ इस शो का भी अंत होना लाजिमी है. केबीसी का ये सीजन भी खत्म हो गया पर जाते-जाते अपने पीछे कई यादें छोड़ गया है. कई ऐसी बड़ी मेमोरीज दे गया है जिसे व्यूअर्स हमेशा याद रखेंगे. तो आइये आपको केबीसी के सभी 15 सीजन्स की कुछ बड़ी बातों से रुबरू कराते हैं.
KBC के सीजन 7 में आया ह्यूमन कम्प्यूटर कौटिल्य शर्मा तो आपको याद ही होगा. बाल दिवस पर एयर हुए इस एपिसोड में 6 साल के कौटिल्य ने हर सवाल का जवाब बेझिझक दिया था. इस यंग जीनियस ने बिग बी को गेम शो पर बिग बी को खूब हैरान किया था. कौटिल्य ने प्राइज मनी के लिए गेम नहीं खेला था. लेकिन शो का हाइलाइट पॉइंट वो बना जब कौटिल्य के कहने पर अमिताभ ने उसके साथ पॉपुलर लुंगी डांस किया.