UPSC में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव तो भगवान से कुछ और ही प्रार्थना कर रहे थे

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया हैं. इस परीक्षा में पूरे देश में पहली रैंक लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की है. हर किसी की जुबां पर आदित्य का ही नाम है.

चारों तरफ उनकी कामयाबी की चर्चा हो रही है. इस बेहद मुश्किल परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता. लेकिन जब सच्चा लगन और मेहनत के साथ कोई चीज की जाती है तो कामयाबी भी कदम चूमती है. इसी कामयाबी ने आदित्य के कदम चूम लिए और आज हर कोई बस उनका ही जिक्र कर रह रहा है.

कुल 1016 की लिस्ट में आदित्य श्रीवास्तव (UPSC Topper Aditya Srivastava) अव्वल आए हैं. उन्होंने इस कठिन परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है लेकिन क्या आप जानते है कि आदित्य ने भगवान से यह कभी नहीं मांगा था कि वो पहला स्थान प्राप्त करें बल्कि वह तो कुछ और ही मांगते थे. जी हां, आदित्य का कहना है कि वो भगवान से यही प्रार्थना करते थे कि किसी भी तरह वो इस परीक्षा में टॉप 70 में आए जाएं. ताकि भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में शामिल हो सकें. यहां तक कि सुबह भी यही प्रार्थना की थी.

टॉप 70 में आने की मांगी थी दुआ

टॉप 70 में आने की दुआ मांगने वाले आदित्य श्रीवास्तव को उनकी मेहनत और लगन ने पहला दिला दिया. अपनी इस कामयाबी पर आदित्य बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस परीक्षा में उनकी फर्स्ट रैंक आएगी. लेकिन ऐसा हो गया. अपनी कामयाबी पर उन्होंने कहा कि आप जो कुछ भी हासिल करना चाहते हैं उसे करने के लिए स्मार्ट वर्क के साथ-साथ लगातार और कड़ी मेहनत करना महत्वपूर्ण है. यही बात सिविल सर्विस परीक्षा के लिए भी लागू होती है.

लखनऊ के रहने वाले हैं आदित्य

आपको बता दें कि आदित्य श्रीवास्तव मूल रूप से यूपी के लखनऊ के रहने वाले हैं. इस समय वह पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग IPS अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी मां आभा श्रीवास्तव हाउस वाइफ है. आदित्य की एक छोटी बहन भी है जो दिल्ली में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है.

शुरू से पढ़ाई में रहे अव्वल

आदित्य शुरू से पढ़ाई में काफी होशियार रहे हैं. हर परीक्षा में वह अव्वल आए. आदित्य की शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई. 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया. इसके बाद 15 माह तक उन्होंने बेंगलुरु में अमेरिकी एमएनसी कंपनी में नौकरी भी की.उसके बाद उन्होंने 2020 में नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी सिलिव सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगे. 2022 यूपीएससी में उन्हें 236 वीं रैंक मिली थी और उसका चयन आईपीएस के लिए हुआ था. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और आईएएस परीक्षा पास की.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *