अयोध्या के श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, ISI के नाम पर मेल

अयोध्या के श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, ISI के नाम पर मेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की एक और धमकी दी गई। इस बार धमकी देने वाले जुबेर खान ने खुद को आईएसआई का सदस्य बताते हुए योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या के श्रीराम मंदिर, एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जुबेर ने ई-मेल के जरिये यह धमकी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी को दी है। ई-मेल में उसने देवेन्द्र को भी धमकी दी है। देवेन्द्र ने इस संबंध में अपनी शिकायत यूपी 112 को टैग कर ट्वीट कर दिया। यूपी-112 के इंस्पेक्टर सहेन्द्र कुमार ने मामले में जुबैर खान को नामजद कर केस दर्ज कराया है। एटीएस भी जांच में जुटी है। देवेन्द्र ने आलमबाग कोतवाली में 15 दिसम्बर को भी धमकी देने का एक मुकदमा दर्ज कराया था।

इंस्पेक्टर सहेन्द्र कुमार ने तहरीर में बताया कि देवेन्द्र तिवारी ने एक शिकायत टैग कर लिखा था कि जुबेर ने खुद को आईएसआई का सदस्य बताते हुए 27 दिसम्बर की शाम 7:37 बजे ई-मेल भेजा। इसमें लिखा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने जीना हराम कर रखा है। देवेन्द्र को भी लिखा था कि बहुत गो-सेवक बने हो, सभी को बम से उड़ा दिया जायेगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर भी बम से उड़ा दिया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी आईएसआई ले रहा है। पत्र मिलते ही देवेन्द्र ने यूपी-112 को ट्वीट कर दिया।

पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं पता चला। इसमें एसटीएफ, एटीएस भी ई-मेल के आधार पर आरोपी जुबैर का पता कर रही हैं। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि 28 दिसम्बर को धारा 153-ए, 506,507 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

आलमबाग में भी किया था केस
भारतीय किसान मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने आलमबाग कोतवाली में 15 दिसम्बर को एफआईआर दर्ज करायी थी कि उन्हें 20 नवम्बर को ई-मेल के जरिये सनातन का कीड़ा बताते हुये धमकी दी गई थी। इसमें भी योगी, श्रीराम मंदिर को उड़ाने को कहा गया था। इसमें पुलिस की जांच अभी चल रही है। एटीएस और एसटीएफ आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *