युवा विकेट कीपर के तीन छक्के… माही की तारीफ़ में क्या कुछ बोल गए रुतुराज और हार्दिक?
महेंद्र सिंह धोनी. 42 साल की उम्र में भी CSK को मैच जिता रहे दिग्गज. धोनी ने वानखेडे में मुंबई के खिलाफ़ सिर्फ़ चार गेंदों में 20 रन मारे. और अंत में चेन्नई इतने ही रन से जीती. इस जीत के बाद दोनों कप्तानों ने माही की तारीफ़ की.
शुरुआत हार्दिक से करेंगे.
मैच के बाद हार्दिक बोले,
‘निश्चित तौर पर चेज़ करने लायक स्कोर था. लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी बोलिंग की. पतिराना ने अंतर डाला. वो अपने प्लांस में स्मार्ट थे और लंबी बाउंड्री का अच्छा इस्तेमाल किया. वो लोग अपने प्लांस पर अड़े रहे और उनके पास विकेट के पीछे एक बंदा भी है, जो बताता रहता है कि क्या काम आ रहा है.’
युवा श्रीलंकाई बोलर पतिराना की तारीफ़ में पंड्या बोले,
‘गेंद थोड़ी फंस रही थी और वो गेम में आगे निकल गए. पतिराना के आने तक हम सही दिशा में जा रहे थे.’
हार्दिक ने शिवम दुबे के खिलाफ़ के बोलिंग प्लांस पर भी बात की. दरअसल शिवम के खिलाफ़ हार्दिक ने पेस बोलर्स को खूब इस्तेमाल किया था. इस पर वह बोले,
‘उस वक्त जो सही लगा किया गया. इस विकेट पर सीमर्स को मारना ज्यादा मुश्किल था. अब हम अगले चार गेम्स की तैयारी कर रहे हैं. अगर हम स्मार्ट हुए, जो लक्ष्य चाहते हैं वहां तक पहुंच जाएंगे.’
चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी धोनी की खूब तारीफ़ की. वह बोले,
‘हमारे युवा विकेट कीपर बल्लेबाज द्वारा तीन छक्के मारने ने बहुत मदद की. और मुझे लगता है कि वही अंतर रहा. इस तरह के ग्राउंड पर आपको 10-15 एक्स्ट्रा रन चाहिए होते हैं. हम 215-220 बनाना चाहते थे, लेकिन बुमराह ने बेहतरीन बोलिंग की.’
बोलर्स की तारीफ़ में रुतुराज बोले,
‘बोलिंग की बात करूं तो हम अपने क्रियान्वयन में सटीक रहे. पावरप्ले में भी छह ओवर में 60 बनते तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. ऐसे मैदानों पर बैटिंग और बोलिंग दोनों स्किल्स की जरूरत होती है. हमारे मलिंगा ने बहुत कमाल की बोलिंग की और एकदम सटीक यॉर्कर्स मारीं. तुषार और शार्दुल भी बेहतरीन रहे.’
इस मैच में चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे ने ओपन किया. हालांकि यह दांव चला नहीं और फ़ैन्स इससे नाखुश भी रहे. इस बारे में रुतुराज ने कहा,
‘हम सभी को अच्छे मूड में रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. अजिंक्य को हल्की चोट थी. सोचा कि उनके लिए ओपन करना ठीक रहेगा और वह तेजी से रन जोड़ पाएंगे. मुझे कहीं भी बैटिंग करने में कोई समस्या नहीं है.’
बता दें कि हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. रुतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों पर 69 और शिवम दुबे 38 गेंदों पर 66 रन बनाकर चेन्नई को बड़े स्कोर की ओर ले गए. अंत में धोनी ने सिर्फ़ चार गेंदों पर बीस रन मार, टीम को 206 तक पहुंचा दिया. जवाब में रोहित शर्मा की सेंचुरी के बावजूद मुंबई वाले 186 रन ही बना पाए और मैच 20 रन से हार गए.