टाइगर फिश, जो मगरमच्छ का भी कर लेती है शिकार, खंजर जैसे दांतों से 30 सेकेंड में चबा लेती है हड्डियां
खतरनाक मछलियों की बात की जाए, पहले नंबर पर पफर फिश आती है. यह अत्यधिक विषैली होती है. इसे खाने से मौत तक हो सकती है. लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे हिंंसक मछली के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके दांत खंजर जैसे हैं और जो खूंखार मगरमच्छों का शिकार करने के लिए जानी जाती है. यह इतनी खतरनाक है कि सिर्फ 30 सेकेंड में मगरमच्छों की हड्डियां तक चबा जाती है. इसे दानव मछली के नाम से भी पुकारा जाता है.
इंस्टाग्राम पर @lukulu_fishing_lodge एकाउंट से इस मछली का वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. लोगों ने इसका नाम जानना चाहा. ये भी कि ये मछली आखिर मिलती कहां है? तो आइए हम बताते हैं. इस मछली का नाम टाइगर फिश (Tiger fish) है. इसे दुनिया की सबसे हिंंसक मछली माना जाता है. इसका ये नाम इसकी हिंंसक प्रवृत्ति और शक्ल-ओ-सूरत के कारण ही रखा गया है. यह बाघों की अपना मुंह खोलती है. इस के दांत टाइगर की तरह ही खूंखार नजर आते हैं.
इंसानों का शिकार करने में माहिर
अफ्रीका के मीठे पानी में पाई जाने वाली यह मछली काफी तेज होती है. यह इंसानों का शिकार करने में तो माहिर होती ही है, मगरमच्छ जैसे भारी और खतरनाक जानवरों को भी यह पलभर में खा जाती है. इस शक्तिशाली मछली के अंदर अपने आपपास उपस्थित मांस को सूंघने का अद्भुत सेंस होता है. यह आसानी से मांस और हड्डियों को खा सकती है. इसीलिए यह किसी से डरती भी नहीं. इसका साइंटिफिक नाम Hydrocynus Goliath है.
टाइगर फिश की तमाम प्रजातियां
टाइगर फिश की तमाम प्रजातियां पाई जाती हैं. Goliath Tigerfish अपने कुनबे की सबसे बड़ी मछली है. यह 49 किलो तक हो सकती है. कांगो, लुअलाबा के अलावा अफ्रीका की तमाम झीलों में ये पाई जाती है. ताजे पानी में रहना पसंद करती है. इसकी त्वचा का रंग पीछे की तरफ ऑलिव और अंदर की ओर सिल्वर होता है. अपने विशाल आकार और वजन से यह शिकार को डराती है. इसके दांत रेजर की तरह बिल्कुल शार्प होते हैं. ये आसानी से 10 से 15 साल तक जीवित रहती है.