शादी में आने के लिए लगेगी ‘एंट्री फीस’, कीमत इतनी ज्यादा, 3 सालों से दुल्हन की दोस्त जमा कर रही पैसे

जब अपने दोस्त की शादी हो तो हर व्यक्ति बेहद उत्साहित होता है. शादी में आगे बढ़-बढ़कर सारे कामों को करता है, खुद से लेकर यार की तैयारियों में हाथ बंटाता है और ये भी कोशिश करता है कि वो सबसे अच्छा नजर आए. पर एक महिला अपने दोस्त की शादी में काफी निराश हुई. कारण ये है कि उसकी सहेली ने शादी में आने के लिए एंट्री फीस लगा दिया. दरअसल, ये असल में फीस नहीं है, बल्कि शादी में लाने वाले गिफ्ट की कीमत है. जो भी शादी में आए, उसे तय अमाउंट के बराबर गिफ्ट (1 lakh rupees gift compulsory for bride groom) लेकर आना पड़ेगा. ये कीमत इतनी ज्यादा है कि वो 3 सालों से रुपये जुटाने में लगी हुई है, पर पूरी तरह नहीं जुटा पा रही है ।

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार स्कॉटलैंड की एक महिला ने बताया कि उसकी सहेली और उसके होने वाले पति ने शादी में आने के लिए गिफ्ट की पाबंदी लगा दी है. जो भी शादी में आएगा, उसे 1 हजार पाउंड (1 लाख रुपये से ज्यादा) का गिफ्ट लाना होगा. लोग या तो कैश में या फिर गिफ्ट के तौर पर ये पैसे दे सकते हैं. महिला को शादी में ब्राइड्समेड बनना है. दुल्हन के साथ उसकी सहेलियां, या फिर उसकी बहनें ब्राइड्समेड की जिम्मेदारी निभाती हैं, जो दुल्हन को संजाने-संवारने से लेकर उसे विवाह स्थल तक लेकर आती हैं.

3 सालों से पैसे जुटा रही दोस्त

महिला ने कहा कि वो 3 सालों से अपनी सहेली की शादी के लिए पैसे जुटा रही है. उसने बताया कि शादी कुछ दिनों में है और वो इतना महंगा गिफ्ट नहीं अफोर्ड कर सकती क्योंकि उसके अपने भी खर्चे हैं. द सन के अनुसार महिला ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि अन्य ब्राइड्समेड 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं, पर वो इतना अफोर्ड ही नहीं कर पाएंगी. इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो शादी में कैसे जाएं, और अगर जाएं भी तो क्या गिफ्ट दें. उसने बताया कि दुल्हन कहीं बाहर रहती है. ऐसे में उसकी शादी से जुड़ी सारी तैयारियां यही महिला कर रही है. इस तैयारी में भी उसके काफी पैसे खर्च हुए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *