Til Chaturthi 2024: कब करें तिल चतुर्थी व्रत? जानें सही डेट, पूजा विधि, मुहूर्त, योग, मंत्र और कथा
Til Chaturthi 2024 Puja Vidhi: धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है, इसे संकष्टी चतुर्थी और सकट सकट चौथ के नाम से जाना जाता है।
इनमें माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी खास होती है, इसे तिल चतुर्थी भी कहते हैं। ये साल में आने वाली 4 बड़ी चतुर्थी में से एक है। आगे जानिए इस बार कब है तिल चतुर्थी व्रत…
ये शुभ योग बनेंगे तिल चतुर्थी पर (Til Chaturthi 2024 Shubh Yog)
पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 29 जनवरी, सोमवार की सूबह 06:11 से 30 जनवरी, मंगलवार की सुबह 08:54 तक रहेगी। चूंकि चतुर्थी तिथि का चंद्रमा 29 जनवरी को उदय होगा, इसलिए इसी दिन ये व्रत किया जाएगा। इस दिन शोभन, श्रीवत्स और ध्वजा नाम के 3 शुभ योग बन रहे हैं।
इस विधि से करें तिल चतुर्थी व्रत (Til Chaturthi 2024 Puja Vidhi)
– 29 जनवरी, सोमवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद हाथ में पानी और चावल लेकर व्रत-पूजा का संकल्प लें।
– जिस प्रकार का व्रत आप करना चाहते हैं उसी के अनुसार, व्रत का संकल्प लें। यदि निराहार व्रत करना चाहते हैं तो वैसा व्रत करें।