भगवान राम को लेकर TMC सांसद शताब्दी राय के बिगड़े बोल, कहा- गरीबी रेखा से नीचे होंगे…

बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी राय ने शुक्रवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए भगवान राम को ‘गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल)’ बता दिया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में, बीरभूम जिले की लोकसभा सांसद ने टिप्पणी की कि वे (भाजपा) दावा कर रहे हैं कि राम को एक घर दिया जा रहा है। ये सुनकर मैं हैरान रह गई, उनमें इतनी शक्ति है कि राम को घर दे सकें।

भगवान राम पर दिया विवादित बयान

उन्होंने कहा कि कि राम को बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) होना चाहिए। जैसे जिनके पास बीपीएल कार्ड है उनके लिए घर बनाए जाते हैं, ऐसा लगता है कि वे (भाजपा) राम को बीपीएल योजना के तहत घर दे रहे हैं। तृणमूल सांसद ने कहा कि अगर राम के बेटों लव कुश को एक-एक घर दिया जा सके, तो काम पूरा हो जाएगा।

शताब्दी राय के बयान पर हमलावार हुआ भाजपा

उनकी विवादास्पद टिप्पणी वाले वीडियो को एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रभु श्रीराम पर शताब्दी राय का बयान हिंदू आस्था और गहरी जड़ों वाली मान्यताओं के बारे में ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली तृणमूल की मानसिकता को साबित करता है। यह दुनिया के हर हिंदू के लिए अपमानजनक है।

भगवान राम को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता द्वारा टिप्पणी करने का यह पहला मामला नहीं है। जय श्रीराम नारे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद भी कई बार अपनी नाराजगी सार्वजनिक रूप से दिखा चुकी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *