TMKOC: फिर कानूनी मुद्दे में आया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम, मेकर्स ने पलक सिंधवानी को नोटिस भेजा

छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुरल शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को काफी पसंद किया जाता है. लंबे वक्त से देखा जा रहा है कि किरदार शो छोड़-छोड़कर जा रहे हैं. शो और मेकर्स को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब एक बार फिर से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कानूनी मुद्दे को लेकर चर्चा में छाया हुआ है. हाल ही में मेकर्स ने शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी को लीगल नोटिस भेजा है.
मेकर्स ने नोटिस के साथ पलक पर ये आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रैक्ट के कई नियमों का उल्लंघन किया है. जिसका सीधा असर शो और प्रोडक्शन कंपनी पर पड़ा है. कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. पलक सिंधवानी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने बिना मेकर्स की सहमति के तीसरे पक्ष के साथ हाथ मिलाया है. जबकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि वो उनके खिलाफ जाकर कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकती हैं, इसी मामले में पल को नोटिस जारी किया गया है.
शो से कट सकता है पालक सिंधवानी का पत्ता
मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स के कई बार मना करने और लिखित चेतावनी देने के बाद भी पलक सिंधवानी नहीं मानी, उन्होंने ये सब जारी रखा. इसके चलते शो को काफी नुकासान हुआ है. पलक की हरकतों को देखते हुए मेकर्स को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का कदम उठान ही पड़ा. अब माना जा रहा है कि इस नोटिस के बाद अब पलक सिंधवानी का शो से भी पत्ता कट सकता है.
अगर ऐसा होता है तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो से एक और एक्टर बाहर हो जाएगा. इससे पहले, एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मेकर असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ फ़्लर्ट करने की कोशिश की और यौन संबंध बनाने की पेशकश की. जेनिफर अपना केस जीत गईं थीं, जिसके बाद असित को उन्हें शेष राशी देने के आदेश दिए गए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *