TMOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जल्द ही दयाबेन की होने वाली है वापसी, सीरीयल की शुटिंग का काम हुआ शुरु
नयी वाली अंजली भाभी और सोनू के साथ बैठी हुए हैं यहाँ पर ऐक्टर्स दिशा वकानी उर्फ दया भाभी देखने को मिल रही है |
यहाँ पर ये लोग इतने ज्यादा खु़श हैं कि उनके कंधे पर अपना सर रखे हुए नजर आ रही है कोमल भाभी माधवी भाभी हर कोई दिशा बकानी उर्फ दया भाभी की एंट्री से काफी ज़्यादा एक्साइटेड यहाँ पर नजर आ रहा है और हर किसी ने इस तस्वीर में काफी अच्छे तरीके से स्माइल करते हुए इस तस्वीर को क्लिक करवाया है.
बता दें कि
यहाँ पर दिशा वकानी की एंट्री को लेकर साफ तौर पर ये फाइनलाइज़ हो चुका है कि अब दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली है एक ग्रेंड एंट्री के जरिये दिशा वकानी आपको शो में देखने को मिलेंगी |
नए ट्रैक के साथ काफी बड़ा हंगामा भी होगा साथ ही साथ एक बार फिर से आपको दया भाभी गरबा करते हुए गोकुलधाम सोसाइटी में नजर आने वाली है.
फिलहाल इस तस्वीर से तो ये साफ हो गया है कि दिशा वकानी ने आने वाले अपकमिंग ट्रैक्स के लिए शूटिंग शुरू कर दी है और ये बीटीएस फोटो जब से सामने आई है|
तब से फैन्स एक्साइटेड हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए एपिसोड को देखने के लिए वेल आपका इस पर क्या कहना है हमें जरूर बताएं बाकी शो से रिलेटेड ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.