रातोरात करोड़पति बनने के बाद चाय ही बेचेगा अरुण, वजह कर देगी हैरान
बीरभूम जिला के रहने वाले अरुण गराई रातोंरात करोड़पति बनने के बाद भी चाय ही बेचेगा. अरुण गराई ने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह करोड़पति बनेगा. अब लोग दूर-दूर से उसे बधाई देने आ रहे हैं. इन रुपयों को अरुण बैंक में जमा करेगा और बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करेगा. साथ ही बेटी को अच्छे कॉलेज में पढ़ाएगा.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रहने वाले अरुण गराई रातोंरात करोड़पति बनने के बाद भी चाय ही बेचेगा. बताया जा रहा है कि अरुण ने 30 रुपये का एक लॉटरी टिकट खरीदा था. जिसमें उसका एक करोड़ रुपये का इनाम निकाला. जब टिकट बेचने वाले दुकानदार ने अरुण को उसके इनाम जीतने की बता बताई तो उसे विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद जब उसने अपना नंबर देखा को वह खूशी से झूम उठा.
यह मामला बीरभूम जिला के दुबराजपुर के नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 इलाके का है. इसके बाद अरुण टिकट लेकर काउंसलर के पास गया और दो दिन थाने में रहा क्योंकि उसे डर सता रहा था कि कहीं कोई उसका लॉटरी का टिकट ना छीन ले.
अरुण गराई ने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह करोड़पति बनेगा. अब लोग दूर-दूर से उसे बधाई देने आ रहे हैं. इन रुपयों को अरुण बैंक में जमा करेगा और बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करेगा. साथ ही बेटी को अच्छे कॉलेज में पढ़ाएगा. वह पहले की तरह चाय ही बेचेगा किसी तरह का कोई और कारोबार नहीं करेगा.