एक कंकड़ भी उठाया तो 2 लाख जुर्माना, पर्यटकों के ल‍िए सख्‍त चेतावनी, जानें क्‍यों ले जाते हैं लोग यहां के पत्‍थर

समुद्री बीच पर आप घूमने जाएं, तो वहां से रेत-पत्‍थर हर कोई उठा लेता है. कई लोग समुद्र में फेंकते हैं. लहरों का मजा लेते हैं. लेकिन एक द्वीप ऐसा भी है, जहां अगर आपने एक एक कंकड़ भी उठाया तो 2 लाख जुर्माना देना पड़ेगा. पर्यटकों के ल‍िए सख्‍त चेतावनी जारी की गई है. गलती से भी क‍िसी ने ऐसा क‍िया तो भारी मुश्क‍िल में फंस जाएगा.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कैनेरी आइलैंड में लैनजारोट और फ्यूरटेवेंटुरा जाने वाले पर्यटकों के लिए के ल‍िए ये चेतावनी जारी की गई. दरअसल, यहां हर साल गर्मियों हजारों की संख्‍या में पर्यटक आते हैं. कई-कई दिनों तक बिताते हैं. लेकिन जब वे जाते हैं तो यादगार के तौर पर यहां के कंकड़ उठाकर ले जाते हैं. कुछ लोग इस बीच से रेत भी भरकर ले जाते हैं, ताकि यादों में सजा सकें. इससे आइलैंड पर कंकड़ों की कमी हो गई है. उसकी खूबसूरती पर असर हो रहा है. पर्यटकों की स्मृति चिन्ह एकत्र करने की यह आदत द्वीपों के पारिस्थितिकी तंत्र पर बहुत खराब असर डाल रही है. इसके बाद ये फैसला ल‍िया गया.

कई टन रेत-पत्‍थर उठा ले जाते लोग

अफसरों का कहना है क‍ि लैनजारोट द्वीप के समुद्र तटों से करीब एक टन ज्वालामुखी सामग्री हर साल पर्यटक उठा ले जाते हैं. इसी तरह फ्यूरटेवेंटुरा के प्रसिद्ध “पॉपकॉर्न बीच” से हर महीने एक टन रेत टूरिस्‍ट अपने साथ ले जाते हैं. कई बार मिट्टी, पत्थर और चट्टानों को जब्‍त किया गया, लेकिन टूरिस्‍टों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पहली बार इस तरह सख्‍ती करने का फैसला ल‍िया गया है. अब अगर कोई समुद्र तटों से चट्टानें, पत्थर और मिट्टी चुनने की कोश‍िश करेगा तो उस पर 13,478 रुपये से लेकर 2.69 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *