भारत में टेस्ला (Tesla) को टक्कर देने के लिए तमिलनाडु में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी VinFast
Elon Musk की टेस्ला (Tesla) की प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाली वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने भारत में निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में अपना पहला निर्माण प्लांट लगाने जा रही है।
विनफास्ट ने भारत में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के लिए एक एग्रिमेंट पर साइन किए हैं। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर राज्य में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना बनाई है।
विनफास्ट और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु ने इस प्रोजेक्ट के पहले पांच सालों के लिए 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,160 करोड़ रुपए तक की निवेश की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की है।
बता दें कि वियतनाम की ये EV कंपनी पिछले साल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के तौर पर उभर कर सामने आयी है। जानकारों का कहना है कि भारत में इसका सीधा मुकाबला टेस्ला (Tesla) की कारों से होगा।
विनफास्ट (VinFast) ने साल 2017 से अपनी EV की जर्नी की शुरुआत की थी। जिसके बाद पिछले साल ही कंपनी अपनी कैपिटल के चलते दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी बन गयी।
कंपनी अगस्त 2023 में नैस्डैक पर लिस्ट हुई थी और इसके एक महीने बाद कंपनी ने पहली बार अपनी भारतीय विस्तार योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि तमिलनाडु में कई EV कंपनियों का प्लांट स्थापित है। जिनमें भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक और एथर शामिल हैं।