बहुत जल्द लॉन्च होने जा रही है Mahindra की ये दमदार गाड़ी, जाने कीमत

भारत में महिंद्रा कंपनी की गाड़ियों की धूम मची है, जिसे लोगों के बीच खूब सपोर्ट मिलता है। अगर आपके पास कोई गाड़ी नहीं खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो प्लीज थोड़ा रुक जाइये, क्योंकि मार्केट में अब नई कार जल्द ही धमाका करने वाली है।

भारत की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली महिंद्र की XUV300 जल्द लॉन्च होगी, जिसे शानदार वर्जन में तैयार किया जा रहा है।

Maruti EVX ने फिर मचाया धूम! नई फीचर्स आईं सामने 

इस गाड़ी को मार्केट में काफी अच्छा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वैसे भी यह गाड़ी एसयूवी 300 मॉडल में बहुत अच्छी साबित हो सकती है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। अगर आप कार की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं तो बस थोड़ा और इंतजार कर लें, जिसके बाद आपकी सब टेंशन खत्म हो जाएगी। इस गाड़ी में तमाम ऐसे फीचर्स होंगे, जो बाकी कंपनियों के लिए आफत बनेगी।

Mahindra XUV300 मचा रही गर्दा 

भारत की बड़ी ऑटो कंपनी में गिने जाने वाली XUV300 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ मार्केट में गर्दा मचाएगी। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल ने इसे प्रबंधित किया है और हमें नहीं लगता कि महिंद्रा इस पहलू पर कोई समझौता करने का काम करेगा। इसके साथ ही सेगमेंट में नेक्सॉन फेसलिफ्ट 5-स्टार रेटिंग के साथ धमाल मचाती नजर आती है।

बात XUV300 को और भी अधिक सुरक्षित बनाने का काम करेगी। यह है कि इसके लेवल-2 ADAS के साथ आने की अफवाह है। इसमें एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे एडीएएस फीचर्स के आने की भी संभावना है। हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट ADAS के साथ बाजार में धमाका मचाने का काम करती है।

यह एक लेवल-1 सिस्टम है और दोनों कारों का क्रैश टेस्ट होने की जरूरत होगी। अपेक्षित 7-एयरबैग और ऑल-डिस्क ब्रेक के साथ यह XUV300 को इस सेगमेंट में सबसे सुरक्षित गाड़ी बनाने का काम कर देगा।

जानिए गाड़ी से जुड़ी जरूरी बातें 

देश की धाकड़ ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली महिंद्रा XUV300 नए डिज़ाइन के साथ नए LED हेडलैंप, LED DRLs और कनेक्टेड LED टेल लैंप के साथ लॉन्च होगी। इंटीरियर में, इसमें फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, नया स्टीयरिंग व्हील और सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ के साथ XUV400 के समान डैशबोर्ड लेआउट शामिल किया गया है।

एसयूवी 300 की अन्य अपेक्षित सुविधाओं में वायरलेस फोन चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले आदि शामिल किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *