लोगों को नौकरी दिलाने में मदद कर रहा AI टूल? LinkedIn की रिपोर्ट का चौंकाने वाला खुलाासा
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आजकल काफी प्रचलन में है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसका बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, एआई टूल लोगों के लिए परेशानी भी बन रहा है. एआई टूल के आने से लोगों को उनकी नौकरी की चिंता सता रही है. लोगों को ऐसा लग रहा है कि इसके आने से उनकी नौकरी चली जाएगी. इसी बीच एआई को लेकर LinkedIn की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि एआई लोगों को नौकरी दिलाने में मदद कर रहा है. आइए आपको इस रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि कई युवा पेशेवर नौकरी की तलाश और अपने करियर में ग्रोथ के लिए एआई टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं. रोजगार-केंद्रित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि “एआई पेशेवरों को उन नौकरियों की खोज करने और तैयारी करने में मदद कर रहा है जो वे चाहते हैं और अपने करियर में आगे बढ़ सकें.”
अधिकतर लोग इस बात से सहमत थे कि एआई टूल उनके करियर की ग्रोथ में काफी मदद कर सकता है. 70% से अधिक युवा कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि एआई टूल उनकी नौकरी हासिल करने की प्रक्रिया में मदद करेगा. साथ ही उन्हें सही नौकरी का चयन करने और इंटरव्यू के लिए सुझाव देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
इन लोगों को किया गया शामिल
जानकारी के मुताबिक इस रिपोर्ट में फुल-टाइम और पार्ट-टाइम जॉब करने वाले 1,097 प्रोफेशनल्स के जवाब शामिल किए गए हैं. लोगों ने कहा कि 2024 में भारत में लगभग 9 में से 10 (88%) पेशेवर एक नई नौकरी पर विचार कर रहे हैं, जो 2023 की तुलना में 4% ऊपर है. साथ ही प्लेटफॉर्म ने यह भी नोटिस किया कि साल 2023 में 2022 की तुलना में नौ प्रतिशत जॉब सर्च बढ़े.
लोगों को नौकरियां करने के लिए स्किल में तेजी से बदलाव का सामना करना पड़ रहा है. लिंक्डइन के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2015 से नौकरियों के लिए स्किल में 30% का बदलाव आया है. लगभग आधे (45%) पेशेवरों ने कहा कि वे नहीं जानते कि अपने कौशल को उस नौकरी से कैसे मिलाएं जो वे चाहते हैं, जिससे नौकरी खोजने की प्रक्रिया ज्यादा कठिन हो जाती है. वहीं, 59% लोगों ने कहा कि उन्हें शायद ही कभी भर्ती करने वालों से प्रतिक्रिया मिलती है.
बढ़ती हुई नौकरियां
लिंक्डइन के मुताबिक क्लोजिंग मैनेजर, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग स्पेशलिस्ट और डिजाइन स्पेशलिस्ट साल 2024 में टॉप तीन सबसे तेजी से बढ़ने वाली नौकरियां हैं. देश में इनकी ग्रोथ रेट 79% से ऊपर है. इसके अलावा, ड्रोन पायलट, रिक्रूटर, सेल्स डेवलपमेंट रिप्रेजेंटेटिव, डिमांड जेनरेशन एसोसिएट, कस्टम्स ऑफिसर, ग्रोथ मैनेजर, इनवेस्टर रिलेशंस मैनेजर, पॉलिटिकल एनालिस्ट, डिलीवरी कंसल्टेंट, क्लाइंट एडवाइजर, क्रिएटिव स्ट्रैटेजिस्ट और चीफ रेवेन्यू ऑफिसर जैसी नौकरियां भी में तेजी से बढ़ेंगी.