चेहरे को चमकदार बनाने के लिए इस लाल रंग की सब्जी का करें इस्तेमाल महंगे-महंगे प्रोडक्ट और फेशियल की नहीं पड़ेगी जरूरत
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. सुंदर चमकदार चेहरा भला किसे पसंद नहीं है. हर महिला अपने चेहरे (Skin Care) को संवारने के लिए महंगे प्रोडक्ट या फेशियल का सहारा लेती है. लेकिन बार-बार इनका इस्तेमाल चेहरे की रंगत को बिगाड़ सकता है. अगर आप भी इन चीजों के बगैर स्किन को चमकदार (Glowing Skin) बनाना चाहते हैं तो आप किचन में मौजूद टमाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे लगभग हर दिन हर घर में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि टमाटर को सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. तो चलिए जानते हैं टमाटर का कैसे करें इस्तेमाल.
टमाटर में स्किन के लिए जरूरी विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होता है. टमाटर एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मददगार है. आपको बता दें कि टमाटर में पोटैशियम, नियासिन, विटामिन बी6 और फॉलेट, एंटी एंजिंग कंपाउंड्स, आईकोपीन और बीटा कैरोटिन जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मददगार हैं ।
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कैसे करें टमाटर का इस्तेमाल
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप टमाटर और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. टमाटर और शहद में मौजूद गुण कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको सबसे पहले टमाटर को धो लेना है फिर इसे एक बाउल में काटकर डालें और इसमें शहद को मिलाएं. दोनों से पेस्ट तैयार कर लें. फिर अपने चेहरे को पानी से धोकर पोछ लें. अपने चेहरे पर अप्लाई करें कुछ देर इसे ऐसे ही रहने दें. फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें. आप इसे हफ्ते में 2 बार अप्लाई कर सकती हैं. इससे चेहरे को क्लीन और शाइनी बनाया जा सकता है.