‘राहुल गांधी से मिलने के लिए 10 KG वजन घटाने को बोला’, बागी हुए बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे का आरोप
मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के एक दिन बाद विधायक जीशान सिद्दीकी ने गुरुवार को पार्टी के भीतर भेदभाव का आरोप लगाया. बता दें कि जीशान बागी कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं. बाबा सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की एनसीपी जॉइन कर ली थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टीम के एक सदस्य ने उनसे कहा था कि अगर वह वायनाड सांसद से मिलना चाहते हैं तो अपना वजन कम से कम 10 किलो कम करें.
जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘राहुल गांधी एक अच्छे नेता हैं, वह अपना काम करते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे मेरे लिए पिता तुल्य हैं. लेकिन अपनी वरिष्ठता के बावजूद उनके हाथ भी कभी-कभी बंधे होते हैं. वर्तमान में राहुल गांधी के आसपास जो लोग हैं, वे पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे उन्होंने कांग्रेस को खत्म करने के लिए दूसरी पार्टी से सुपारी ली हो. जब मैंने भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया, तो राहुल गांधी के एक करीबी व्यक्ति ने कहा, पहले 10 किलो वजन कम कर फिर राहुल जी से मिलवाउंगा. मैं एक विधायक हूं, मुंबई यूथ कांग्रेस का प्रमुख हूं. आप मेरी बॉडी-शेमिंग कर रहे हैं’.