सूर्यवंशम में अमिताभ के पोते का किरदार निभाने वाले आनंद वर्धन के गुड लुक्स पर आज फिदा हैं लड़कियां, तस्वीरें देख पहचानना हो जायेगा मुश्किल
अगर आप फिल्मों के शौकीन या अमिताभ बच्चन के फैन हैं, तो आपने उनकी फिल्म सूर्यवंशम जरूर देखी होगी और अगर आप फिल्मों के शौकीन नहीं भी हैं, तो आपने फिल्म ‘सूर्यवंशम’ तो देखी ही होगी, जो महीने में दो-तीन बार सेट मैक्स पर टेलीकास्ट होती है। अमिताभ बच्चन अभिनीत इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं।
हालांकि, हमारे इस लेख में हम आपको उस फिल्म या अमिताभ बच्चन के बारे में कोई जानकारी नहीं देने वाले हैं, बल्कि फिल्म में दिखाये गये एक अन्य किरदार के बारे में बताने वाले हैं। ये किरदार था फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते की भूमिका में नजर आये चाइल्ड आर्टिस्ट आनंद वर्धन का। साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेत्री सौंदर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि आनंद वर्धन ने ‘सूर्यवंशम’ में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था।
सूर्यवंशम में आनंद वर्धन को रोल को मिली थी प्रशंसा
अगर आपने भी ‘सूर्यवंशम’ देखी है तो फिल्म की कहानी से जरूर वाकिफ होंगे। इस फिल्म के सभी किरदारों को खूब पसंद किया गया था, जिसमें से बाल कलाकार आनंद वर्धन की भूमिका काफी अहम थी।
इस फिल्म को रिलीज हुए अब 22 साल बीत चुके हैं और समय के साथ ही अब आनंद वर्धन भी काफी हद तक बदल गए हैं। फिल्म में मासूम सा दिखने वाला ये बच्चा अब काफी गुड लुकिंग और डैशिंग हो गया है। सोशल मीडिया पर आनंद वर्धन की काफी सारी तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें वे काफी हैंडसम दिख रहे हैं और लड़कियां उन पर फिदा हैं।
‘सूर्यवंशम’ में ठाकुर भानु प्रताप सिंह के पोते और हीरा सिंह के बेटे बने आनंद वर्धन का पूरा नाम पीबीएस आनंद वर्धन है, जो अब बेहद हैंडसम दिखते हैं। ‘सूर्यवंशम’ में अपनी मासूमियत और शानदार एक्टिंग से दिल जीतने वाले आनंद की तस्वीरें देखकर हर कोई दंग है।
फिल्मों में आकर किया दादा का सपना पूरा
सूर्यवंशम से पहले आनंद ने फिल्म प्रियराग्लू में बतौर चाइल्ड एक्टर डेब्यू किया था। खबरों की मानें तो आनंद वर्धन के दादा पीबी श्रीनिवास मशहूर गायक थे। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों के लिए कई गाने गाए हैं। श्रीनिवास चाहते थे कि उनके परिवार में कोई अभिनेता बने और उन्होंने अपने पोते को अभिनेता बनाया और आनंद ने अपने दादा का सपना भी पूरा किया।
आनंद अब तक के अपने फिल्मी करियर में तमाम बड़े सितारों के साथ नजर आ चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह करीब 12 साल से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे। आनंद ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। वह आगे भी फिल्मों में काम कर सकते हैं।