Travel: भारत की सबसे अनोखी जगहें, दूसरी दुनिया का दिलाती हैं एहसास

Destinations of India: दुनियाभर में ऐसी कई सारी रहस्यमयी जगहें हैं, जिन्हें देखने के बाद भी अपनी आंखों पर भरोसा कर पाना मुश्किल होगा. भारत में भी ऐसी बहुत जगहें हैं, जो धरती पर दूसरी दुनिया होने का एहसास दिलाती हैं. ये जगहें आपको एक बार तो सोचने पर मजबूर कर देंगी. अगर अब तक आप इन सभी जगों पर नहीं घूमे हैं तो अब जाने का प्लान बना लीजिए.
वैसे इन जगहों के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जिसके चलते यहां पर भीड़ भी नहीं होती. ट्रैवलिंग को पसंद करते वाले लोग नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करके रोमांचकारी अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. चलिए आपको इन शानदार जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
याना केव्स
अभी तक आपने अजंता या एलोरा की गुफाओं के बारे में सुना होगा. लेकिन कर्नाटक में ऐसी ही गुफाएं मौजूद हैं, जो याना केव्स के नाम से फेमस हैं.ये गुफाएं काले रंग के चूना पत्थरों से बनी हैं. यहां मौजूद चट्टानों की बनावट आपका भी दिमाग घुमा सकती हैं. बता दें कि कुमता के जंगलों के ठीक बीच में स्थित ये अद्भुत चट्टानें 390 फीट ऊंची हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ನಮ್ಮ ಬೊಗರಿಬೈಲ (@namma_bogaribail)

मैग्नेटिक हिल
लद्दाख की मैग्नेटिक हिल को दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगह माना जाता है. यहां ग्रैविटी का कोई असर नहीं दिखता. यहां एक ऐसी पहाड़ी है, जहां नीचे जाती सड़क पर गाड़ियां नीचे जाने की जगह ऊपर आने लगती हैं. ग्रैविटी से जुड़ी घटनाएं देखने के बाद आपको जरा भी इन पर भरोसा नहीं होगा.

View this post on Instagram

A post shared by HP37_Rider (@hp37_rider)

स्पीति वैली
स्पीति को हिमाचल प्रदेश का ठंडा रेगिसतान कहा जाता है. यहां आपको बेहद अनोखी शैली के घरों की बनावट देखने को मिलेगी. स्पीति वैली 12,500 फीट की ऊंचाई पर है. यहां जाकर आपको जन्नक में होने जैसा लगेगा. यहां की खूबसूरती आंखों को सुकून देने वाली है.
रण ऑफ कच्छ
ये दुनिया में नमक का सबसे बड़ा रेगिस्तान है. इस जगह को किसी अजूबे से कम नहीं माना जाता है. यहां जाकर आपको पूरी दुनिया सफेद ही नजर आएगी. यहां आने का सबसे अच्छा समय रण उत्सव है, जिस दौरान आप यहां कि संस्कृति से भी रु-ब-रू हो पाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *