वंदे भारत ट्रेन में यात्री को दी गई ऐसी दही कि उसने तस्वीर इंटरनेट पर डाल दी, अब रेलवे ने दिया जवाब
वंदे भारत काफी अच्छी ट्रेन मानी जाती है लेकिन अब इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक सफर कर रहे शख्स ने दावा किया है कि उसे वंदे भारत में ऐसा खाना मिला जो खाकर कोई भी बीमार पड़ सकता है।
दरअसल खाने के साथ परोसे जाने वाली दही में फंगस लगा हुआ मिला। X यूजर हर्षद टोपकर ने दावा किया है कि वंदे भारत में उसे घटिया क्वालिटी का खाना दिया गया जो किसी की भी सेहत खराब कर सकता है। हर्षद ने X पर पूरी जानकारी देते हुए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑफिशियल हैंडल को भी टैग किया था।
X के हैंडल @hatopkar से लिखा गया है- एक्जिक्यूटिव क्लास में देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल तक की यात्रा कर रहा हूं। अमूल की परोसी गई दही में हरे रंगे का शायद फंगस लगा हुआ नजर आया। वंदे भारत सर्विस से ऐसी उम्मीद नहीं थी। हर्षद का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस पर कॉमेंट कर रहे हैं।
इस पोस्ट पर रेलवे ने भी कॉमेंट किया है और लिखा है- सर प्लीज पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर डायरेक्ट मैसेज में शेयर करें। हर्षद ने भी रिप्लाई में कहा है कि डीएम चेकर किया जाए।nदूसरे यूजर ने लिखा है- @IRCTCofficial प्लीज इस मामले को देखो। तीसरे यूजर ने लिखा है- रेलवे का खाना मत खाओ, मैंने भी बंद कर दिया है। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।