Travel: समुद्र के बीचों-बीच बनी ये दरगाह कभी नहीं डूबती! जानिए इसका रहस्य
ऋतिक रोशन, जया बच्चन और करिश्मा कपूर की फिल्म फिजा का गीत ‘पिया हाजी अली-पिया हाजी अली’ आपने कई बार सुना होगा और साथ में गुनगुनाया भी होगा. ये गीत सुनते ही आपके मन में हाजी अली दरगाह जाने की इच्छा जागती होगी.
खैर, कई लोग ये गाना भी सुन चुके होंगे और यहां जा भी चुके होंगे लेकिन शायद ही इससे जुड़े रहस्य को जानते हों. दरअसल, समुद्र के बीचो-बीच बनी हाजी अली दरगाह कभी डूबती क्यों नहीं है?
बता दें कि हाजी अली दरगाह मुंबई में है. अरब सागर के बीच बनी ये दरगाह 400 सालों से ऐसी ही है. हाजी अली दरगाह अरब सागर में महालक्ष्मी मंदिर के नजदीक स्थित है. यहां सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदू भी जियारत करने के लिए आते हैं. यहां पहुंचने के लिए छोटी-छोटी चट्टानों के रास्ते से गुजरना पड़ता है.
कब बनाई गई दरगाह
कहा जाता है कि हाजी अली दरगाह का निर्माण सन् 1431 में सैय्यद पीर हाजी अली बुखारी की याद में करवाया गया था. यहां हिंदुओं और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ दिख जाएगी. इसके साथ ही, ये मुंबई के सबसे अहम पर्यटक जगहों में से एक है. हाजी अली ट्रस्ट की जानकारी के मुताबिक, सैय्यद पीर हाजी अली उज्बेकिस्तान के बुखापा प्रांत से भारत आए थे.